Garmin ने लांच की वॉयस कॉलिंग फीचर के साथ Venu 2 Plus स्मार्टवॉच, घर के स्मार्ट डिवाइस को भी करता है कंट्रोल

Garmin ने आज इंडियन मार्केट में Venu 2 Plus स्मार्ट वॉच को लांच कर दिया है. इस स्मार्ट वॉच में आपको कालिंग फीचर के अलावा हैंड्स फ्री वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है.  तो चलिए एक नजर डालते है Garmin Venu 2 Plus के फीचर्स और प्राइस पर.

Garmin Venu 2 Plus का प्राइस

Garmin Venu 2 Plus

बता दें कि मार्केट में Garmin Venu 2 Plus स्मार्ट वॉच की कीमत 46,990 रुपये है. कंपनी ने इसे ग्रेफाइट ब्लैक, क्रीम गोल्ड और पाउडर ग्रे तीन रंगों में पेश किया है. जिसे यूजर्स मनचाहे कलर ऑप्शन में खरीद कर सकते हैं. आप इस वॉच को फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं.

Garmin Venu 2 Plus के फीचर

Garmin के इस नए स्मार्ट वॉच में 1.3 इंच की AMOLED ( 416 x 416 पिक्सल) स्क्रीन दी गयी है. जो, ऑलवेज-ऑन फीचर को सपोर्ट करती है. बता दें कि अभी के लिए वॉच को सिर्फ 43mm वॉचकेस और 20mm सिलिकॉम स्ट्रैप के साथ ही पेश की गयी है. वॉच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दिए गये वॉयस कॉलिंग फीचर.  इस फीचर की मदद से यूजर वॉच के जरिए वौइस कॉल करने के साथ कॉल रिसीव भी कर पाएंगे.

Garmin Venu 2 Plus

Garmin Venu 2 Plus स्मार्ट वॉच में वॉयस असिस्टेंट का फंक्शन भी मिल जाएगा. जिसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट का रिप्लाई दे पाएंगे और साथ ही वॉच के जरिए स्मार्ट होम डिवाइसों को कंट्रोल किया जा सकेगा. वॉच गूगल असिस्टेंट, सिरी और Bixby को सपोर्ट करती है.

Garmin Venu 2 Plus

स्मार्ट वॉच Pulse Ox3 सेंसर ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापने का भी काम करता है. इसके अलावा ये यूजर के स्लीप पैटर्न को मॉनिटर करने के अलावा स्लीप स्कोर भी देती है. इनडोर और आउटडोर वर्कआउट को ट्रैक करने के लिए कंपनी ने अपनी इस वॉच में कई फिटनेस फीचर्स दिए हैं. गार्मिन बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटर की मदद से पूरा दिन बॉडी में मौजूद एनर्जी को मापने का काम करती है.

Garmin Venu 2 Plus की बैटरी की बात करें तो स्मार्टवॉच मोड में 9 दिनों तक की बैटरी लाइफ और जीपीएस मोड में 24 घंटे तक का बैकअप, म्यूजिक मोड में जीपीएस के साथ 8 दिनों तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. ये वॉच 10 मिनट की चार्जिंग पर स्मार्टवॉच मोड में 1 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है.

ये भी पढ़िए:

TECNO का धमाका बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा के साथ लांच कर सकता हैं नया स्मार्टफोन, जाने खासियत

शानदार और आकर्षक फीचर्स के साथ Apple ला सकता है iPhone 14 सीरीज, जानें क्या होगी खासियत

एक बार फिर 54 लाख से ज्यादा लोगों का डाटा हुआ चोरी, जानिए कितना सेव है आपका डाटा?

"