मात्र 1 रुपये में मिल रहा है Google Nest Hub 2Nd Gen, इसकी सहायता से अपने पूरे घर को बनाए स्मार्ट होम

Google ने आज इंडियन मार्केट में Google Nest Hub 2nd gen को लांच कर दिया है। यह डिवाइस नेस्ट हब स्मार्टहोम को पसंद करने वालों के लिए एक बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है। कंपनी ने इस डिवाइस को काफी शानदार और स्पेसिफिकेशनों के साथ किफायती कीमत में पेश की है। तो चलिए नज़र डालते है Google Nest Hub के फीचरों पर:

Google Nest Hub का प्राइस

कंपनी ने इंडिया में Nest Hub को 7,999 रुपए की कीमत में पेश किया है. यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने डिवाइस के साथ कुछ लांच ऑफर भी पेश किये है। जिसके तहत आपको 1 रुपए की कीमत में Nest Mini Hub का भी मिल सकता है। यह ऑफर 26 जनवरी तक की ऑन रहेगा।

Google Nest Hub के स्पेसिफिकेशन

Google Nest Hub

Google Nest Hub की इस नयी होम डिवाइस को Nest Audio जैसी टेक्नोलॉजी पर भी निर्मित किया गया है. इस बार कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में 50% बेहतर मजबूती वाला बेस दिया है. नया नेस्ट हब अन्य स्मार्ट होम डिवाइस की तरह ही काम करता है। इस बार कंपनी ने नेस्ट हब में एक सेकेंडरी माइक्रोफोन दिया है। जिसकी मदद से गूगल असिस्टेंट फीचर को यूजर और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।

म्यूजिक और विडियो स्ट्रीमिंग के अलावा Google Nest Hub में मल्टी रूप कण्ट्रोल भी दिया गया है.  यह फीचर आसानी से स्पीकर और डिस्प्ले जैसे अन्य कास्ट-इनेबल्ड डिवाइस से जुड़ने में मदद करता है। सेकंड जेन नेस्ट हब में आकर्षक ग्लास डिस्प्ले दिया गया है.

कंपनी ने दावा किया है की इस डिवाइस को बनाने में सिर्फ रीसायकल मेटीरियल से बनाया गया है. हाल ही में प्राइवेसी को काफी प्राथमिकता दी गयी है और Google Nest Hub में कोई भी कैमरा नहीं देखने को मिलता है. साथ ही यूजर इसके पीछे दिए गए एक स्लाइडर की मदद से माइक्रोफोन को भी जरूर पड़ने पर बंद कर सकते हैं। सिंगल वॉयस कमांड के जरिए गेस्ट मोड और हालिया एक्टिविटी जैसी चीजें भी डिलीट की जा सकती हैं।

यह भी पढ़िए:

15000 रुपये के रेंज में मिल रहे हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स, दमदार बैटरी और कैमरा

"