Google Pixel Watch

Google Pixel Watch: आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद गूगल भी ने स्मार्टवॉच मार्केट में अपना कदम रखने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी साल 2022 तक अपनी एक स्मार्टवॉच मार्केट में पेश कर सकता है. Pixel 7 सीरीज के रूप में स्मार्टफोन बनाने के साथ ऑडियो एक्सेसरीज भी कंपनी पेश कर रही है, लेकिन smartwatch के मामले में अभी गूगल ने कोई हाथ नहीं आजमाया है. आपको बता दें कि Google ने साल 2014 में ही स्मार्टवॉच के लिए OS प्लेटफार्म को Wear OS नाम से पेश कर दिया था.

Google स्मार्टवाच “Rohan” से जुड़ी जानकारी

Pixel Watch

रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल की इस नयी स्मार्ट वॉच का कोडनेम ‘Rohan’ रखा गया है. यह वाच Fitbit डिपार्टमेंट से अलग है जिसको कंपनी ने पिछले साल 2 बिलियन डॉलर में खरीदा था. Google की Pixel हार्डवेयर टीम ही इस वाच पर काम कर रही है.

उम्मीद है की स्मार्टफोन की ही तरह गूगल अपनी वाच का नाम भी Pixel Watch ही रखेगा. मुख्य रूप से यह स्मार्टवाच Apple Watch को कड़ी टक्कर देगी. Pixel Watch की कीमत Fitbit वाच से ज्यादा ही होगी यह तो साफ़ पता चलता है लेकिन वाच को एंड्राइड प्लेटफार्म पर किस तरह ऑप्टिमाइज़ करके एक्सपीरियंस को टॉप क्लास बनाती है.

जल्द लांच हो सकती है Google Pixel Watch, जानें वॉच में क्या-क्या होगा खास

Google अपने नए Wear OS 3 को और डेवलप करने की तैयारी कर रह है. पिछले वर्जनों से अलग इस बार कंपनी सैमसंग के साथ मिलाकर Wear OS को डेवलप कर रही है. उम्मीद है की इसमें आपको Tizen प्लेटफार्म का भी कुछ हिस्सा देखने को मिल सकता है. अभी के लिए Wear OS 3 सिर्फ Galaxy watch 4 के लिए ही रिलीज़ किया गया है जो सैमसंग के द्वारा काफी ऑप्टिमाइज़ है.

खबरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टवॉच स्टेप काउन्टिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे बेसिक फिटनेस फीचर्स से लैस होगी. यह भी कहा जा रहा है कि इस smartwatch के वेयर ओएस में गूगल फिटबिट इंटीग्रेशन भी लेकर आ सकता है.

यह भी पढ़िए:

Motorola ने चोरी-छिपे लांच किया ये किफायती और प्यारा स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

हाई-क्वालिटी स्टूडियो साउंड के साथ लांच होगा Infinix का X3 Smart TV, अब घर पर उठाए सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का आनंद

Realme 7 मार्च को लांच करेगा लो बजट वाला शानदार स्मार्टफोन, 50MP सेंसर के साथ मिलेगा कमाल का फीचर्स

"