Emoji

WhatsApp इंडिया मार्केट में ही नहीं ग्लोबल लेवल पर भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप्लीकेशन में से एक है. जो लगभग हर तरह की फाइल को शेयर करने में सपोर्ट करती है. इसके अलावा आप चैटिंग करते हुए स्टीकर्स और एनिमेटेड GIFs भी भेज सकते हैं. व्हाट्सएप्प यूजर्स आसानी से विडियो और फ़ोटोज़ भी शेयर कर सकते है.

Emoji

हाल ही में व्हाट्सएप्प ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसमे आप दो इमोजी को एक साथ कम्बाइन करके भेज सकते है. यह फीचर अभी के लिए सैमसंग के फ़ोनों तक की सीमित है लेकिन जल्द ही अन्य फ़ोनों में भी उपलब्ध हो सकती है.

OneUI 4.0 के साथ पेश किये गये है फीचर सैमसंग के फ़ोनों को दो Emoji के कॉम्बिनेशन वाली इमोजी को सेंड करने का सपोर्ट देती है. सिर्फ व्हाट्सएप्प ही नहीं आप अन्य मैसेजिंग एप्लीकेशनों पर भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है.

कैसे भेजे सैमसंग स्मार्टफोन से पेयर Emoji:

Emoji

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन से WhatsApp या कोई भी मैसेजिंग एप्लीकेशन को ओपन करे.

स्टेप 2: चैट करने के लिए अपनी पसंद की चैट को ओपन करे.

स्टेप 3: अब अपने मैसेज लिखने वाली जगह पर जाये और इमोजी, क्लिपबोर्ड, वौइस टाइपिंग जैसे आइकॉन आते है. उसमे से इमोजी वाले आइकॉन पर टैप करने है.

स्टेप 4: अब Emoji आइकॉन पर टैप करने के बाद आपको दो इमोजी आइकॉन एक साथ दिखाई देंगे.

स्टेप 5: अब प्लस आइकॉन पर टैप करे और अपनी पसंद का पेयर चुने.

स्टेप 6: अब चुने हुए Emoji पेयर  के साथ अपनी पसंद के एनीमेशन को भी चुने.

स्टेप 7: एनीमेशन को चुनने के बाद Done बटन पर क्लिक करे.

अब अपनी नयी नवेली Pair Emoji किसी भी कांटेक्ट को भेजने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़िए:

Motorola ने चोरी-छिपे लांच किया ये किफायती और प्यारा स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

हाई-क्वालिटी स्टूडियो साउंड के साथ लांच होगा Infinix का X3 Smart TV, अब घर पर उठाए सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का आनंद

Realme 7 मार्च को लांच करेगा लो बजट वाला शानदार स्मार्टफोन, 50MP सेंसर के साथ मिलेगा कमाल का फीचर्स

"