Infinix X3 Smart Tv

Infinix जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी लेटेस्ट Smart TV सीरीज को लांच करने वाली है. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने स्मार्टटीवी को लांच किये जाने के संकेत किये थे. अब Infinix Smart X3 सीरीज के स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट करके कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

Infinix X3 सीरीज टीवी लाइनअप से जुड़ी जानकारी

Infinix X3

जैसा की हम बता चुके हैं कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix अपनी नयी X3 सीरीज टीवी को लांच करने वाली है. हालांकि अभी यह साफ़ नहीं है की इस सीरीज के तहत कंपनी कितने टीवी लांच करने की योजना बना रही है. कंपनी की दूसरी टीवी सीरीज है.

फीचर्स की बात करे तो इसके बारे में अभी कोई ख़ास जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन कीमत किफायती रखते हुए कंपनी स्मार्टटीवी 32-इंच और 40-इंच स्क्रीन साइज़ में ये टीवी लांच कर सकती है. X3 सीरीज टीवी एंड्राइड 11 पर रन करता हुआ मिलेगा. कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इस सीरीज के स्मार्ट टीवी हाई-क्वालिटी स्टूडियो साउंड के साथ आएंगे जिससे ग्राहकों को एक सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस मिलेगा.

हाई-क्वालिटी स्टूडियो साउंड के साथ लांच होगा Infinix का X3 Smart Tv, अब घर पर उठाए सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का आनंद

टीवी में आपको बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट, Google Play Store जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते है. सीरीज में ऑडियो के लिए 36W क्वैड स्पीकर सेटअप डॉल्बी अट्मोस सपोर्ट के साथ मिलेगा. अभी के लिए यह सभी जानकारी किसी आधिकारिक सोर्स से सामने नहीं आई है तो इनमें बदलाव की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Infinix X1 TV से जुड़ी जानकारी

हाई-क्वालिटी स्टूडियो साउंड के साथ लांच होगा Infinix का X3 Smart Tv, अब घर पर उठाए सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का आनंद

हम बता दें Infinix X1 सीरीज को पिछले साल 32/40/43 इंच स्क्रीन साइज़ में पेश किया गया था. इस स्मार्ट टीवी सीरीज में मीडियाटेक क्वैड कोर प्रोसेसर को 1GB रैम के ऑप्शन मिलता है. यहाँ पर Netflix, Amazon Prime, YouTube आदि एप्लीकेशन के अलावा गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, WiFi, LAN पोर्ट, ऑडियोजैक आदि फीचर भी दिए गये है.

यह भी पढ़िए:

Asus ने लांच किया OLED डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप, जानें कीमत और खासियत

4 मार्च को लांच होगा Realme का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खूबियां

मीडियाटेक ने 5G स्मार्टफोन के लिए लांच किए दो नए चिपसेट, 200MP सेंसर तक का मिलेगा सपोर्ट

"