Lg Oled Ex Technology

LG Display ने अपनी नेक्सट जनरेशन OLED टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर दिया है, जिसको OLED EX नाम दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह टेक्नोलॉजी साधारण OLED डिस्प्ले की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक ब्राइटनेस प्रदान करेगी। इसके अलावा, यह पिक्चर एक्सपीरियंस को भी बूस्ट करती है। साथ ही यह टेलीविज़न आपको काफी पतले बेज़ेल के साथ दिए जायेंगे।

कंपनी के अनुसार पैनल में किए गए सुधार में दो बड़े कदम उठाये गये जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं। इसके लिए LG के OLED पैनल में ड्यूटेरियम (Dueterium) नाम के एक विशेष तरह के एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी तरफ लेटेस्ट पैनल में एक दम नए तरह के एल्गोरिथम से लैस इमेज प्रोसेसिंग को जोड़ा गया है।

Lg Oled Ex

ऊपर बताए गए दोनों बदलावों में से दूसरे बदलाव को लेकर LG ने कहा है कि नई इमेज प्रोसेसिंग किसी व्यक्ति के देखने की आदतों के आधार पर टीवी में प्रत्येक व्यक्तिगत लाइट-एमिटिंग डायोड के इस्तेमाल का पता लगाएगी और डिस्प्ले के एनर्जी इनपुट को सही ढंग से कंट्रोल करेगी. इस प्रोसेस की तरफ से टीवी पर देखे जा रहे वीडियो कंटेंट के रंगों और डिटेल्स को एक दम अच्छी तरीके से पेश किया जा सके।

LG के दावे के अनुसार OLED EX के साथ कम किए गए बेजल साइज़ पहले की तुलना से थोडा और छोटा और मजबूत मिल सकता  है। कंपनी के अनुसार 65 इंच ओलेड डिस्प्ले के कैल्क्यूलेशन के आधार पर बेजल्स को 6mm से 4mm कम कर दिया जाएगा।

LG अपने अपकमिंग सभी OLED पैनल्स में OLED EX टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल साल 2022 की दूसरी तिमाही से कर दी जाएगी। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस टेक्नोलॉजी को सभी ग्राहकों तक पहुंचने में कितना समय लग जाएगा।

 

ये भी पढ़िए:

OTT प्लेटफार्म जनवरी 2022 महीने में आयेंगे ये शानदार वेब शोज एंड मूवीज

108MP के शानदार सुपर क्लियर सेंसर के साथ आएगी Samsung Galaxy S22 सीरीज

अब खुद-ब-खुद हो जायेगा आपका Jio का नंबर रिचार्ज, यहां जानिए कैसे

"