OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 से जुडी अफवाहें काफी दिनों से मार्किट में फैली हुई है. इसके चलते कंपनी ने आज आखिरकार दोनों ही डिवाइसों के लांच डेट को शेयर कर दिया है. OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 इंडिया में 14 जनवरी को लांच किये जायेंगे. हम बता दें दोनों ही डिवाइस पहले ही चीन के लांच की जा चुकी है.
OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 की लांच डेट
The wait is over. A new era begins.
OnePlus Winter Edition launch event is coming soon! Keep yourself notified: https://t.co/LGh0Tf3tXR pic.twitter.com/eZg2EqCz36— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 3, 2022
कंपनी दोनों ही डिवाइस को वर्चुअल Winter Edition इवेंट के तहत पेश करेगी. कंपनी ने आज ही डिवाइसों को पहले टीज़ किए और फिर इनकी लांच डेट को भी सार्वजनिक कर दिया. यह इवेंट 14 जनवरी को 5 बजे से शुरू किया जायेगा. आज इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग OnePlus के सोशल मीडिया पेज पर देख सकती है.
OnePlus 9RT के फीचर्स
OnePlus 9RT की बात करे तो फोन में आपको 6.63-इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2400×1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ आती है. फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है. सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. डिवाइस में पॉवर के लिए 4,500mAh की बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है . इसके आलवा डिवाइस एंड्राइड 11 पर रन करती है.
OnePlus Buds Z2 से जुडी जानकारी
OnePlus Buds Z2 को देखें तो इनमें 11mm डायनामिक ड्राईवर का इस्तेमाल किया गया है. यह बड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के फीचर के साथ आते है. वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस IP55 सर्टिफिकेशन भी यहाँ दिया गया है. OnePlus Buds Z2 38 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। ईयरबड्स के दूसरे फीचर्स में टच कंट्रोल और ट्रांसपेरेंसी मोड शामिल हैं।
और भी पढ़े:
Fast Charging और 10,000mAh बैटरी वाले ये हैं 5 बेस्ट पॉवरबैंक, देखे पूरी लिस्ट
जाने कैसे खुद-ब-खुद एक साथ डिलीट हो जायेंगे Gmail में पड़े फालतू Emails, ये है तरीका