Oppo Tablet

Oppo ने आज अपने पहले Oppo tablet को चीन के मार्केट में लांच कर दिया है. टैबलेट का डिजाईन काफी हद तक Apple iPad जैसा ही दिखाई पड़ता है. डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया गया है. यह ओप्पो पेंसिल को भी सपोर्ट करता है तो चलिए एक नजर डालते हैं Oppo pad के फीचर्स और प्राइस पर.

Oppo Pad का प्राइस

ओप्पो पैड की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए  2,299 युआन रखी गयी है. जबकि 256GB स्टोरेज के लिए आपको 2,699 युआन खर्च करने होंगे. टैबलेट को मार्किट में ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Oppo Pad की सेल 3 मार्च से चीन में शुरू होने जा रही है.

11 इंच की 2.5K डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Oppo का पहला टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

ओप्पो ने Oppo Pad Artist Edition भी लांच किया है जिसमें 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,700 रुपये) है. इस डिवाइस में दो टोन वाली मैटेलिक सिल्वर फिनिश दी गई है जिसमें बैक पैनल की टॉप साइड पर स्पेशल पैटर्न दिखाई देते हैं. इसके अलावा इसके साथ स्मार्ट कीबोर्ड को भी 399 युआन की कीमत में पेश किया है.

Oppo Pad के फीचर्स

11 इंच की 2.5K डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Oppo का पहला टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो Oppo Pad में सामने की तरफ 11 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1500:1 है. यह डिस्प्ले HDR10 को सपोर्ट के अलावा 120Hz टच सम्प्लिंग रेट को भी सपोर्ट करती है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है जिसे 8GB तक की LPDDR4x RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ 13MP का रियर कैमरा सेंसर टॉप राईट साइड पर दिया गया है. इसके साथ LED फ़्लैश भी मिलती है. सामने की तरफ आपको 8MP का स्लेफी कैमरा सेटअप भी मिलता है. साउंड की बात करें तो इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप है जिसमें सेकेंड जनरेशन ACC स्पीकर दिए गए हैं.  स्पीकरों में Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट भी मिलता है.

Oppo Pad

Oppo का कहना है इसने डिवाइस में मल्टी लेयर वाले ग्रेफाइट+सिलिकॉन हीट डिसिपेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है जो कि लम्बे इस्तेमाल में भी टैबलेट को गर्म होने से रोकता है. Oppo Pad के साथ Oppo Pencil स्टाइलस भी मिलता है. पेंसिल में प्रेशर सेंसिटिविटी के 4,096 लेवल दिए गए हैं और यह वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. एक बार फुल चार्ज होने पर स्टाइलस को 13 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़िए:

इनकम टैक्स भरना लगता है सरदर्द, जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए घर से ही भरे रिर्टन फाइल

भारत में जल्द लांच होगा Motorola का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

होली से पहले लांच होगा Xiaomi का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत