Dragon Ball Z करते हैं पंसद तो आ रहा है आपके लिए एक अनोखा स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर्स और प्राइस

Realme ने हाल ही में चीन के मार्किट में Realme GT 2 Pro सीरीज को लांच किया था. कंपनी ने इस रिलीज़ के साथ Dragon Ball Z एडिशन को भी पेश किया था. यह फोन जापानी एनीमेशन शो ड्रैगन बॉल जी से प्रेरित है. इसके बाद आज रियलमी के सीईओ ने Francis Wong ने Realme GT Neo 2 Dragon Ball Z एडिशन को टीज़ किया है.

Realme GT Neo 2 Dragonball Z की खासियत

लांच के साथ ही स्मार्टफोन की इमेज को भी टीज़ किया गया है. पीछे की तरफ फोन में आपको ग्लास बेक पर ऑरेंज और ब्लू कलर के साथ मैट फिनिश भी दी गयी है. डिवाइस का फ्रेम भी आको ब्लू कलर में दिया गया है. जो यूजर गोकू को जानते हैं वो इस फ़ोन के डिजाईन को एकदम पहचान जायेंगे.

Francis Wong ने ट्विटर पर फोन के लांच को टीज़ किया है. उन्होंने पूछा है की क्या इस स्मार्टफोन को इंडिया और यूरोप के मार्किट में पेश किया जाये?

Realme GT Neo 2 के फीचर

Realme Gt Neo 2 Dragonball Z

Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी+ Samsung E4 डिस्प्ले दी गई है. जो कि HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आती है. इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 12GB रैम मिलेगी. खास बता है कि इसमें यूजर्स को 7GB तक का Dynamic RAM Expansion मिलेगा. जो कि बेहतर मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2MP का मैक्रो शूटर मिलेगा. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

फोन में पावर बैकअप के लिए 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में केवल 36 मिनट का समय लगता है.

 

ये भी पढ़िए:

OTT प्लेटफार्म जनवरी 2022 महीने में आयेंगे ये शानदार वेब शोज एंड मूवीज

108MP के शानदार सुपर क्लियर सेंसर के साथ आएगी Samsung Galaxy S22 सीरीज

अब खुद-ब-खुद हो जायेगा आपका Jio का नंबर रिचार्ज, यहां जानिए कैसे

"