Xiaomi ने आज भारतीय बाज़ार के लिए अपने लेटेस्ट Redmi Note 11 Pro सीरीज के साथ-साथ Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच को भी लांच कर दिया है. वॉच को 100 से भी ज्यादा वर्क आउट मोड, वॉच स्नॉर्कलिंग, डाइविंग और राफ्टिंग के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं वॉच के प्राइस और फीचर्स पर.
Redmi Watch 2 Lite की कीमत
कंपनी की यह लेटेस्ट Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच मार्केट में Ivory, Black और Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. साथ ही कंपनी ने Ivory Creme, Midnight Black और Blue Dragon के अलावा Pink Punch और Olive Rush कलर ऑप्शन में भी स्ट्रैप्स को पेश किया है.
स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपए रखी गयी है. वाच की सेल 15 मार्च से Amazon.in, Mi.com, Reliance Digital, Mi होम स्टोर्स से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म से शुरू हो जाएगी.
Redmi Watch 2 Lite के फीचर्स
वॉच में सामने की तरफ 1.55-इंच की TFT डिस्प्ले 320×360 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है. एप्लीकेशन के साथ इसमें 100+ से भी ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए वॉच ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें Xiaomi Wear, Google Fit और Apple Health का भी फीचर भी दिया गया है.
फिटनेस फीचर की बात करे तो इसमें हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, इन बिल्ट जीपीएस के आलवा आपको 17 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है. इसके आलवा 100+ वर्कआउट मोड भी वाच को बेहतर बनाती है. वाच में 5AMP वाटर रेजिस्टेंस का भी फीचर दिया गया है.
पॉवर के लिए 262mAh की बैटरी आती है जो 10 दिन का बैकअप देने में सक्षम है. वॉच में आपको इन बिल्ट GPS का भी फीचर दिया गया है. अगर आप GPS का लगातार इस्तेमाल करते है तो बैटरी बैकअप लगभग 14 घंटे का मिलता है.
यह भी पढ़िए:
महंगे पेट्रोल और डीजल से जल्द मिलेगा छुटकारा, साल के अंत तक लांच होंगी ये 11 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां