इन ऐप्स की मदद से मोबाइल पर ही प्रोफेशनल तरीके से एडिट करे Video, जानें पूरा प्रोसेस

Best Video Editing Apps: आज के समय में हर इंटरनेट यूजर्स अपने फोन के कैमरा का इस्तेमाल करके फोटो और विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करना पसंद करता है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना हो या फिर यूट्यूब पर ही कोई विडियो अपलोड करना हो, इसके लिए एंड्राइड या iOS दोनों ही प्लेटफार्म पर आपको विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल अनिवार्य हो जाता है.

अगर आप भी विडियो एडिटिंग ऐप के जरिये बेहतरीन विडियो बना कर अपलोड करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाये है कुछ शानदार थर्ड-पार्टी विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन, जिसकी मदद से आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं.

1. InShot Video Editor

इन ऐप्स की मदद से मोबाइल पर ही प्रोफेशनल तरीके से एडिट करे Video, जानें पूरा प्रोसेस

कभी-कभी आपको अपनी विडियो में बहुत ज्यादा एडिटिंग करने की जरूरत नहीं होती है और आप सिर्फ नार्मल एडिटिंग के लिए एक सिंपल एंड यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन चाहते है, तो InShot आपके लिए एक बेस्ट ऐप साबित हो सकता है. इस ऐप में आप अपने वीडियों में बैकग्राउंड को भी जोड़ सकते हैं।

इस ऐप का सबसे अच्छा फीचर है की आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने फ़ोटोज़ को विडियोज में आसानी से बदल सकते है. इसको सरल भाषा में Photo Slideshow कह सकते हैं. साथ ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से सीधे की विडियो WhatsApp, Instagram पर अपलोड कर सकते है.

2. KineMaster

इन ऐप्स की मदद से मोबाइल पर ही प्रोफेशनल तरीके से एडिट करे Video, जानें पूरा प्रोसेस

KineMaster एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आपको विडियो एडिटिंग ऐप से जुड़े लगभग सभी फीचर आसानी से मिल जाता है. इसमें आप आसानी से 2500 से ज्यादा ट्रांजीशन, इफेक्ट्स, इमेज इफेक्ट्स डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा KineMaster में आपको एक्स्ट्रा EQ प्रीसेट्स और म्यूजिक रिलेटेड कण्ट्रोल भी दिए गये है.

इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से हाई क्वालिटी विडियोज को भी एडिट कर सकते है. घर बैठे अपने फोन से विडियो एडिट करने के साथ आप इसमें मल्टी लेयर एडिटिंग का भी आनंद उठा सकते है.

3. GoProQuik

इन ऐप्स की मदद से मोबाइल पर ही प्रोफेशनल तरीके से एडिट करे Video, जानें पूरा प्रोसेस

Quik एक विडियो एडिटिंग टूल है, जिसे GoPro ने बनाया है. इस सॉफ्टवेयर कहे या एप्लीकेशन इसके जरिये यूजर्स आसानी से किसी भी सौर्स से विडियो को प्राप्त करके कंटेट को एडिट कर सकते है. इस एप्लीकेशन के साथ आप आसनी से ट्रांजीशन को ऐड करने के अलावा लेयर थीम एडिटिंग भी कर सकते है.

इसी विडियो की खासियत है इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस. इस एप्लीकेशन में आपको म्यूजिक भी दिया गया है. इस म्यूजिक का आप सीधे विडियो में भी इस्तेमाल कर सकते है.  साथ ही इसमें आप Fast, Slow Motion और Reverse विडियो बना सकते है.

4. PowerDirector

Best Video Editing Apps

मोबाइल में विडियो एडिटिंग करने के लिए PowerDirector भी एक शानदार एडिटिंग एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन के साथ आप बहुत की आसानी से Professional दिखने वाले वीडियो बना सकते है. इसके अलावा इस्सी एप्लीकेशन की वजह से आप ज्यादा हिलने वाली वीडियो को Stabilize कर सकते है. साथ ही आप 50+ फ़िल्टर्स के जरिये टेक्स्ट भी ऐड कर सकते है.

यह भी पढ़िए:

RBI ने लांच किया UPI123Pay सर्विस, बिना इंटरनेट के आसानी से पे- होगा पैसा, जानें पूरा प्रोसेस

भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत

सिर्फ इतनी सी कीमत में लांच हुई Redmi की ये शानदार स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खूबियां

"