Upcoming Electric Cars in 2022: आज के समय में पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों के अलावा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्लोबल मार्केट में ही नहीं भारतीय बाजारों में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग पिछले एक से दो सालों में काफी बेहतर हुई है. अगर आकड़ों की बात करे तो पिछले एक साल में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में 296% तक की तेज़ी देखने को मिलती है. वहीँ, अगर हम इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर को देखें तो उनकी मांग में भी 433% की रिकॉर्ड तोड़ बढोतरी देखने को मिलती है.
साल 2022 में आने वाली Electric Cars की लिस्ट
1. Ola Electric Car
ग्लोबल और इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश करने के बाद अब Ola ने इलेक्ट्रिक कार को भी लांच करने की योजना बनाई है. Ola के सीईओ ने कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के कांसेप्ट डिजाईन को टीज़ किया है.
जैसा की आप ऊपर इमेज में देख सकते है यह नयी इलेक्ट्रिक कार आपको हैचबेक सेगमेंट में मिलेगी. कार का डिजाईन Nissan की इलेक्ट्रिक Leaf से काफी प्रेरित लगता है. इस कार के गेट्स पर आपको काफी ज्यादा ग्लास देखने को मिलेगा. उम्मीद है की इस कार में आपको काफी जगह भी मिलने वाली है.
कार में आपको स्पोर्टी एलाय व्हील्स भी दिए जायेंगे. कार के कांसेप्ट डिजाईन के कार की कीमत का अंदाजा लगाना तो मुश्किल है. कंपनी के दावा किया है की यह कार बाजार में लंबी रेंज कवर के साथ पेश की जाएगी.
2. Buick Electra – 400+ km रेंज
जेनरल मोटर्स ने हाल ही में Electra नाम का ट्रेडमार्क फाइल किया है. यह अभी के लिए यूनाइटेड स्टैट्स के पेटेंट ऑफिस में फाइल किया गया है. ट्रेडमार्क को देखते हुए कहा जा सकता है की कंपनी जल्द ही अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है. कंपनी इस से पहले Chevy Silverado EV, GMC Hummer EV को भी लांच कर चुकी है. अभी गाड़ी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है की यह कांसेप्ट कार जल्द ही सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी.
3. Canoo Van – 400+ km रेंज
Canoo के पिकअप ट्रक्स की ही तरह कंपनी अपने नयी EV कार को लांच करने पर काम का रहा है. कंपनी ने अभी कार के लांच की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है की यह 7-सीटर EV इस साल के अंत तक पेश की जा सकती है. कंपनी ने दावा किया है की इस कार में आपको 300 हॉर्सपॉवर का इंजन मिलता है और साथ ही यह 250 माइल्स यानि 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज को कवर करेगी वो भी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ.
4. Audi A6 e-Tron – 600km+ रेंज
ऑडी भी जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है. कंपनी ने कार के प्रोडक्शन को शुरू करने पर भी बयान दिया है. अगर रिपोर्ट्स की माने तो यह कार Premium Platform Electric (PPE) डिजाईन पर निर्मित की जाएगी. Audi A6 आपको गैस ऑप्शन के साथ भी मिलती है लेकिन जल्द ही यह सिर्फ इलेक्ट्रिक ऑप्शन में ही उपलब्ध होगी. सभी PPE प्लेटफार्म वाले वाहन आपको 800 वाल्ट चार्जिंग सपोर्ट और 600 से ज्यादा किलोमीटर की ड्राइव रेंज के साथ मिलते है.
5. BMW i3
कंपनी की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एक मिड-साइज़ SUV होने वाली है. कार की कीमत का तो अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी इसको प्रीमियम प्राइस टैग के साथ पेश कर सकती है. BMW i3 EV एक बार सिंगल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर की डिस्टेंस रेंज कवर करने में सक्षम होगी. कार की कीमत 50 से 70 लाख के बीच रहने की उम्मीद है.
6. Porsche Taycan
पोर्शे की यह इलेक्ट्रिक कार विदेशीं मार्केट में खूब बिक रही है, लेकिन अभी इसके इंडियन लांच में थोडा समय है. कंपनी के अनुसार यह कार इस साल के अंत तक आपको भारतीय सड़कों पर देखने को मिल सकती है. Taycan 79.2kWh और 93.4kWh बैटरी कैपेसिटी के दो ऑप्शनॉन के साथ आती है. अगर डिस्टेंस रेंज की बात करे तो यह 400 किलोमीटर के आसपास का डिस्टेंस एक सिंगल चार्ज में कवर करने में सक्षम है. कार की कीमत 1 करोड़ रुपए के आस-पास रह सकती है.
7. Mahindra की इलेक्ट्रिक कार
साल 2022 में अंत तक भारत में महिंद्रा कंपनी अपने दो नयी इलेक्ट्रिक कार SUV केटेगरी में पेश करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने अपने नए ई-वाहनों को टीज़ भी किया है. कंपनी ने साफ़ तौर पर कहा है की जुलाई 2022 तक मार्केट में आपको नयी इलेक्ट्रिक कार देखने को मिलेंगी.
रिपोर्ट्स की माने तो यह कार 13 लाख की शुरुआती कीमत पर पेश की जाएंगी. इसके साथ ही कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार भी पेश कर सकती है जिसकी कीमत 10 लाख से नीचे रहने की उम्मीद है.
8. Tata मोटर्स
टाटा की इलेक्ट्रिक कार इस समय सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय कार में से एक है. Tata Nexon पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Car है तथा पेट्रोल और डीज़ल की कारों को जोड़ दे तो चौथे नंबर पर आती है. कंपनी ने हाला ही में बयान दिया था की टाटा अपनी हर कार का एक आने वाले एक से दो सालों में इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करने की योजना बना रही है.
इस साल की बात करे तो साल 2022 के अंत तक मार्किट में Tata Altroz का EV वर्जन इंडिया में लांच किया जा सकता है. इस गाडी की कीमत 13 से 15 लाख रहने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी Tata Tigor और Tata Tiago का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लांच कर सकती है.
9. MG Motors
MG भी आने वाले 7 से 8 महीनों में अपनी ZS EV का फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर सकती है. यह कार मॉडल Astor के जैसा ही होगा जो पिछले साल इंडिया में लांच की गयी थी. इसके साथ कंपनी ने बड़ी बैटरी देने का भी वादा किया है जो लंबी रेंज के लिए फायदेमंद साबित होगी. गाड़ी के इंटीरियर भी काफी हद तक आपको Astor जैसा ही मिलने वाला है.
10. Hyundai Kona Electric
इंडियन मार्केट में Hyundai ने Kona को सबसे पहले लांच किया था. यह एक Electric Car है जिसको अभी तक बहुत ज्यादा लोकप्रियता नहीं हासिल हुई है. इसका मुख्य कारण था कम डिस्टेंस कवर और लंबा चार्जिंग टाइम. इसी को बेहतर करते हुए हुंडई अब इंडिया में Kona Electric के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने वाली है. इसके अलावा कंपनी IONIQ 5 कार को भी भारतीय बाज़ार में उतारने वाली है, जो दो बैटरी के साथ पेश की जाएगी.
11. Valvo XC40 Recharge
जैसा की नाम से ही साफ़ हो जाता है यह वॉल्वो की एक इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें आपको फेसलिफ्ट डिजाईन चेंज के अलावा पिछले मॉडल की तुलना में इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगें. इसमें नए व्हील रिम्स, प्रीमियम लेदर सीट के अलावा ऑटो हेडलेम्प भी दिए जायेंगे. XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार की सबसे ख़ास बात है कंपनी द्वारा किया यह दावा की यह कार आपको सिंगल चार्ज में 434 किलोमीटर रेंज प्रदान करेगी.
ऊपर बताई गयी कारों के अलावा भी कुछ कारें चर्चा में बनी हुई है जैसे Tata की Blackbird EV, Tata Sierra EV, Hyundai की किफायती Electric Car, महिंद्रा की भी एक किफायती स्पोर्ट्स EV भी इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में पेश होने की उम्मीद है.
साथ ही अगर आप कार नहीं दो पहिया वाहन यानि की इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते है तो आप Ola S1, TVS iQube Electric, Simple Energy One आदि पर विचार कर सकते है.