Vivo T1 Pro

Vivo की X सीरीज हमेशा से ही यूजर्स के लिए काफी आकर्षक साबित होती है. कंपनी की यह सीरीज फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन के साथ पेश की जाती है. ताज़ा जानकारी के अनुसार Vivo X80 विवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के तौर पर जल्द ही लांच किया जा सकता है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं विवो के इस डिवाइस से जुड़े नए फीर्चस और प्राइस पर.

Vivo X80 की लांच डेट

अभी के लिए कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार डिवाइस को अगले महीने मार्केट में पेश किया जा सकता है. इस सीरीज में Vivo X80, X80 Pro और X80 Pro Plus तीन स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं.

Vivo X80 में मिलेगा कमाल का फीचर्स, धांसू कैमरा लूट रहा यूजर्स का दिल, जाने कब होगा लांच

बता दें कि चीन में लांच होने के कुछ दिनों बाद ही इसे भारतीय बाजारों में पेश किया जा सकता है. यह सीरीज पिछले साल लांच की गयी Vivo X70 सीरीज का सक्सेसर होगी.

Vivo X80 सीरीज से जुड़ी जानकारी

विवो की पिछली X70 सीरीज की ही तरह इस बार भी इस सीरीज के तहत शानदार और फ्लैगशिप ग्रेड फीचर्स देखने को मिलेंगे. सीरीज के टॉप मॉडल में आपको स्नैपड्रैगन की लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट देखने को मिल सकती है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के अलावा इस सीरीज के अन्य मॉडल्स में मीडियाटेक चिपसेट भी इस्तेमाल की जा सकती है.

Vivo

जहां तक डिस्प्ले की बात है तो यहां आपको कोई कमी दिखाई नहीं देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार  Vivo X80 में 6.56 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं, Vivo X80 Pro में FHD+ और Vivo X80 Pro+ में QHD+ रेजलूशन मिलेगा. इन तीनों मॉडल्स के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.

फोटोग्राफी की बात करे तो सीरीज में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP प्राइमरी सेंसर अलग अलग मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप के तहत देखने को मिल सकता है. कर्व डिस्प्ले होने के साथ इसमें पंच होल कटआउट भी देखने को मिलेगा. वहीं, कीमत की बात करे तो इसके फीचर्स को देखते हुए इसका प्राइस 80 हजार के आस-पास हो सकती है.

 

यह भी पढ़िए:

Lenovo ने लांच किया सबसे पतला गेमिंग लैपटॉप Legion Slim, जानें कीमत और खूबियां

Samsung ने बंद की लोकप्रिय ब्रांड Galaxy Note, उसकी जगह Galaxy Ultra के तहत लांच होंगे नए स्मार्टफोन, जानें खासियत

Honor ने पेश किए अपने लेटेस्ट इयरबड्स और स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खासियत

"