Vu ने काफी कम कीमत में लांच किया 32 इंच का लेटेस्ट स्मार्ट टीवी Vu Premium Tv, डॉल्बी ऑडियो के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले

टीवी निर्माता कंपनी Vu ने भारतीय बाजारों में अपनी 32 इंच की स्मार्ट टीवी को पेश किया है. कंपनी के इस लेटेस्ट टीवी का नाम Vu Premium TV है. कंपनी ने इस टीवी को सिर्फ 12,999 रुपए की कीमत में लांच किया है. टीवी में आपको 20W स्पीकर और 300 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर दिए है. यह समरटीवी सीधे तौर पर रियलमी और शाओमी के स्मार्टटीवी सेट्स को टक्कर देगा. तो चलिए नज़र डालते है Vu के प्रीमियम टीवी के फीचर्स पर:

Vu Premium 32 inch Smart TV के स्पेसिफिकेशन

Smart-Tv

Vu की टीवी में 32 इंच का LED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,366 x 768 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यहाँ A+ ग्रेड का हाई ब्राइट पैनल इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स को 300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस देने में सक्षम बनाता हैं. टीवी के किनारों पर पतले बेजेल दिए गए हैं, जो टीवी के प्रीमियम लुक को बढ़ाने का काम करता हैं. साथ ही इसमें अडाप्टिव कॉन्ट्रास्ट का फीचर भी मिलता है.

इसमें Mali-470 GPU, 1GB रैम औऱ 4GB स्टोरेज के साथ 64-bit क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. ये टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें पॉप्यूलर स्ट्रीमिंग एप्स जैसे नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और इरोज नाऊ और प्राइम वीडियो का सपोर्ट भी मिलता है. ऑडियो के लिए यहाँ स्मार्ट टीवी में Dolby Audio और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी के साथ 20W स्पीकर्स दिए गए हैं.

Vu Premium Smart Tv

कनेक्टिविटी के लिए यहां  सिंगल-बैंड 2.4GHz सपोर्ट के साथ Wi-Fi IEEE 802.11b/g/n, दो USB पोर्ट्स, दो HDMI पोर्ट्स, एक AV इनपुट और एक ऑडियो जैक दिया गया है.

Vu Premium 32 Smart TV का प्राइस

कंपनी ने स्मार्टटीवी की कीमत 12,999 रुपए रखी है. टीवी की सेल 1 फरवरी से शुरू होगी जिसको आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है. फिलहाल ये प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. टीवी के साथ आपको आकर्षक डिस्काउंट ऑफर भी दिए गये है.

ये भी पढ़े:

Google करेगा मई महीने में अपनी Pixel सीरीज का ये स्मार्टफोन इंडिया में लांच, जानिए क्या है लांच डेट

जल्द लॉन्च हो रहा है Infinix का 33W फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन, जानिए कीमत

रिलायंस जल्द लाने वाला है 5G कनेक्टिविटी वाला Jio Phone, कीमत होगी किफायती