Hair Root Pain

नई दिल्ली, Hair Root Pain: आज कल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते महिलाएं अपनी सेहत का सही तरीके के ख्याल नहीं रख पाती हैं, खासकर अपने बालों की। वैसे तो हेयर से जुड़ी कई परेशानियां होती है, लेकिन इन दिनों महिलाओं में बालों की जड़ों में दर्द (Hair Root Pain) की समस्या काफी देखी जा रही है। कभी-कभी ये दर्द इतना ज्यादा होता है कि ज्यादातर लोगों का व्यवहार भी बदल जाता है और उन्हें गुस्सा आने लगता है। अगर आप भी इस समस्या परेशान हैं तो आइए जानते है आखिर बालों की जड़ों में दर्द क्यों होता है और इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है।

Hair Root Pain

दर्द क्यों होता है? (Hair Root Pain)

सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि आखिर बालों की जड़ों में दर्द होता क्यों है। तो आपको बता दें कि, इसके पीछे कई कारण हो सकते है। सबसे पहले अगर आपने टाइट हेयर स्टाइल बनाया होगा आपको जरूर दर्द होगा क्योंकि इससे फोलिसिकल्स में सूजन आ जाती है और बालों की जड़ों में तेज दर्द होने लगता है। इसके अलावा स्कैल्प इंफेक्शन और नमी की कमी के चलते भी बालों की जड़ों में दर्द होता है। क्योंकि इस दौरान कई बार स्कैल्प की स्किन में रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है और आसपास की नसों पर दबाव पड़ता है, जिससे स्कैल्प की संवेदनशीलता बढ़ जाती है। तभी बालों की जड़ों में दर्द होता है।

Hair Root Pain से छुटकारा पाने का उपाय

टाइट हेयर स्टाइल

Hair Root Pain

1. बालों की जड़ों के दर्द से बचने के लिए सबसे पहले आप बालों को कभी भी टाइट ना बांधे, क्योंकि इससे बालों में कसाव होने पर आपकी जड़ों में दर्द होने लगता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने बालों को ढीला ही छोड़ दें।

हेयर प्रोडक्ट्स

Hair Root Pain

2. इसका दूसरा कारण आपके हेयर प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं जो कई बार आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और तेज दर्द का कारण बनते हैं। दरअसल, गीले स्कैल्प में गंदगी के साथ बैक्टीरिया पनप सकते हैं जिसके कारण भी आपके बालों की जड़ों में दर्द हो सकता है (Hair Root Pain)।

इंफेक्शन

Hair Root Pain

3. तीसरी बात आप अपने बालों के स्कैल्प की अच्छी तरह से सफाई रखें, ताकि इनमें गंदी ना बैठ सके। क्योंकि इससे भी बालों में दर्द हो सकता है। दरअसल, बालों की सही से सफाई न करने के कारण आपके स्कैल्प पर गंदगी के कारण इंफेक्शन हो सकता है और ये बालों की जड़ों (Hair Root Pain) में सूजन व दर्द का कारण बन सकता है।

ड्राइनेस

Hair Root Pain

4. वहीं इसका एक कारण ड्राइनेस बी हो सकता है। कई बार ड्राइनेस और लंबे समय तक बालों में नमी की कमी के चलते बालों की जड़ों में सूजन आ जाती है और बालों में दर्द होने लगता है। ऐसे में आप इससे निजात पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Summer Food: गर्मियों में सेहत का रखें खास ख्याल, शरीर को ठंडा रखने के लिए खाएं ये चीजे, होगा फायदेमंद

इन कारणों से कम उम्र के बच्चों में तेजी से सफ़ेद हो रहें है बाल, इन चीजों को खाकर रोक सकते है बालों को सफ़ेद होने से