Shamita Shetty और राकेश बापट की आखिर में टूट गई जोड़ी, फैंस भी इस खबर से हुए निराश
Shamita Shetty और राकेश बापट की आखिर में टूट गई जोड़ी, फैंस भी इस खबर से हुए निराश

बिग बॉस फेम शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) का प्यार देख कर उनके फैंस यही कहते थे कि प्यार करों तो इनकी तरह। इस जोड़े को देख कर हर एक इंसान इनकी तरह ही एक सच्चे पार्टनर की इच्छा रखता था। बिग बॉस में इन दोनों का रिश्ता परवान चढ़ा था, लेकिन कोई यह कभी नहीं सोच सकता था इस रिश्ते का इस तरह अंत होगा। वैसे तो दोनों के ब्रेकअप की खबरें कई बार सुर्खियों में रही। लेकिन दोनों हर बार साथ दिखाई दे जाते थे जिस कारण इनके ब्रेकअप की खबर झूठी पड़ जाती।

जानकारी के अनुसार इस बार भी इनके ब्रेकअप की खबरें फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार दोनों के करीबी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि इस बार कपल ने फाइनली ब्रेकअप कर लिया है।

Shamita Shetty और राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप

Shamita Shetty और राकेश बापट की आखिर में टूट गई जोड़ी, फैंस भी इस खबर से हुए निराश
Shamita Shetty और राकेश बापट की आखिर में टूट गई जोड़ी, फैंस भी इस खबर से हुए निराश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने आपसी सहमति से ब्रेकअप का फैसला लिया हैं। दोनों ने ब्रेकअप का फैसला लेते हुए हमेशा के लिए दोस्त बने रहने पर भी सहमति जताई हैं। अब दोनों ही अपने दोस्ती के रिश्ते को आगे ले कर जाना चाहते हैं और हमेशा की तरह ही दोनों एक – दूसरे के सुख दुख में साथ निभाना चाहते हैं। ब्रेकअप की इस खबर पर अब तक कुछ भी दोनों एक्टर्स की तरफ से ऑफिशियली नहीं कहा गया हैं।

बिग बॉस ओटीटी में दोनों को हुआ था प्यार

Shamita Shetty और राकेश बापट की आखिर में टूट गई जोड़ी, फैंस भी इस खबर से हुए निराश
Shamita Shetty और राकेश बापट की आखिर में टूट गई जोड़ी, फैंस भी इस खबर से हुए निराश

आपको बता दें राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) दोनों ही बिग बॉस ओटीटी में साथ दिखाई दिए थे। यहीं से दोनों के बीच प्यार पनपा था। शो के धीरे -धीरे आगे बढ़ते दोनों ने अपने प्यार का इजहार भी कर दिया था। बिग बॉस ओटीटी के बाद शमिता शेट्टी को बिग बॉस 15  में शामिल होने का मौका मिला था। लेकिन राकेश बापट (Raqesh Bapat) इस शो में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद दोनों कोे अलग रहने के बाद ही अपने प्यार का अहसास हुआ था, जब बिग बॉस 15 में राकेश को गेस्ट के तौर पर भेजा गया था तो राकेश और शमिता को अपने प्यार का और ज्यादा अहसास हुआ था जिसके बाद दोनों ने ही शो में साथ रहने की कसमें खाई थी।

शेट्टी परिवार के हर फंक्शन में दिखाई देते थे राकेश बापट

Shamita Shetty और राकेश बापट की आखिर में टूट गई जोड़ी, फैंस भी इस खबर से हुए निराश
Shamita Shetty और राकेश बापट की आखिर में टूट गई जोड़ी, फैंस भी इस खबर से हुए निराश

वहीं घर से बाहर आने के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के परिवार के साथ राकेश बापट (Raqesh Bapat) को कई बार साथ देखा गया था। शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन से लेकर शेट्टी परिवार के हर छोटे फंक्शन पर भी राकेश बापट दिखाई दिए थे। दोनों को भी कई बार अकेले स्पॉट किया गया था।अब ऐसे में इनकी ब्रेकअप की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...