सलमान की फिल्म सूर्यवंशी की अभिनेत्री Sheeba का बदल गया हैं लुक, अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में दिखती हैं बेहद बोल्ड
सलमान की फिल्म सूर्यवंशी की अभिनेत्री Sheeba का बदल गया हैं लुक, अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में दिखती हैं बेहद बोल्ड

फिल्म इंडस्ट्री में लाखों लोग अपने सपनों के साथ आते हैं। जिनमें से कुछ लोग अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं और हमेशा के लिए बॉलीवुड में छा जाते हैं। लेकिन इन में से कुछ ऐसे ही जो अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में हिट तो हो जाते हैं लेकिन अपने करियर की पीक पर यह स्टार्स बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह देते हैं। इन्हीं में से एक हैं, सलमान खान की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली अभिनेत्री शीबा (Sheeba)।

साल 1992 में फिल्म सूर्यवंशी में सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आने वाली शीबा (Sheeba) ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद सलमान खान के साथ किया गया था। लेकिन आज के समय में सलमान खान की अभिनेत्री का समय के साथ पूरा लुक बदल गया हैं।

Sheeba पंजाबी फिल्मों में भी दे चुकी हैं दिखाई

https://www.instagram.com/p/CenJs1pPjNe/?utm_source=ig_web_copy_link

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद शीबा (Sheeba) ने पंजाबी इंडस्ट्री की ओर रूख किया था। पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद उन्होंने टीवी शो में भी काम किया था। वह करिश्मा- द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी, ‘हासिल’ जैसे शो में दिखाई दें चुकी हैं। उन्होंने कई टीवी शो में खलनायिका का किरदार भी निभाया था।

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ शीबा के लिए थी बेहद खास

https://www.instagram.com/p/CeiCf9MjZJU/?utm_source=ig_web_copy_link

अभिनेत्री शीबा (Sheeba) ने अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, पिछले कुछ सालों से टेलीविजन में बहुत कुछ बदल गया हैं। मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो हर दिन चीजों को आजमाना और नई – नई जगहों पर घूमना बेहद पसंद करती हैं। शीबा यह भी मानती हैं कि उनके करियर की सबसे खास बात हैं, सलमान खान के साथ उनकी फिल्म सूर्यवंशी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि, ‘यह मेरे करियर की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक फिल्म हैं, जिसने मुझे सबसे ज्यादा पहचान दिलाई थी।’ साथ ही शीबा ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि,

‘सलमान एक बेहतरीन को-स्टार थे। जिस तरह से उन्होंने अपने करियर को आगे बढ़ाया है, उसे देखकर मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। फिल्म से मेरे पास कभी ना मिटने वाली बहुत सारी यादें हैं’।

शीबा इस नाम से हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव

https://www.instagram.com/p/CeATbW1riV5/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शीबा (Sheeba) ने कुछ फिल्में करने के बाद ही आकाशदीप से शादी रचा ली थी। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ एक सुखमय जीवन व्यतीत कर रही हैं। वहीं शीबा अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अपने पति आकाशदीप के नाम से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।