साउथ एक्टर कहे जाने पर Dhanush ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन...
साउथ एक्टर कहे जाने पर Dhanush ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन...

सुपरस्टार धनुष (Dhanush) पिछले काफी दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि धनुष (Dhanush) रूसो ब्रदर्स की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Grey Man) के जरिये हॉलीवुड की दुनिया में एंट्री लेने वाले हैं।

उनके फैंस भी उन्हें इंटरनेशनल पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी बीच धनुष का एक बयान काफी वायरल हो रहा हैं। जो इस समय लोगों के बीच सनसनी मचा रहा हैं।

Dhanush ने दिया बड़ा बयान

साउथ एक्टर कहे जाने पर Dhanush ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन...
साउथ एक्टर कहे जाने पर Dhanush ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन…

बता दें कि धनुष (Dhanush) के गिनती साउथ के बेहतरीन कलाकारों में होती हैं। उन्होंने साउथ से लेकर हॉलीवुड तक अपने एक्टिंग का लोग मनवाया हैं। जिसकी वजह से वह इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। बहराल वह हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में दिखाई देने वाले हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने  खुद को साउथ एक्टर कहे जाने पर अपना बयान दिया हैं। जिस की वजह से वह लोगों के बीच अपने बयान की वजह से छा रहे हैं।

धनुष ने दिया इस तरह अपना रिएक्शन

साउथ एक्टर कहे जाने पर Dhanush ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन...
साउथ एक्टर कहे जाने पर Dhanush ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन…

दरअसल अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ के प्रमोशन के दौरान धनुष ने खुद को साउथ एक्टर कहे जाने पर रिएक्शन दिया हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, वह नहीं चाहते कि कोई उन्हें ‘साउथ एक्टर’ कहें, बल्कि भी इंडियन एक्टर कहा जाना चाहिए। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि,

“मैं इस बात की तारीफ करूंगा अगर हम सभी को साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन एक्टर कहकर पुकारा जाए। दुनिया सिकुड़ रही है और बॉर्डर की लाइन धुंधली पड़ती जा रही हैं। ऐसे में यही समय है कि हम सभी को साथ में आकर एक बड़ी इंडस्ट्री बनानी चाहिए।”

Dhanush ने कहा साथ मिलकर सबको करना चाहिए काम

साउथ एक्टर कहे जाने पर Dhanush ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन...
साउथ एक्टर कहे जाने पर Dhanush ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन…

सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि,

“यह एक बहुत बड़ी इंटस्ट्री है और ये बहुत अच्छा होगा अगर हम साथ काम करें और सभी के लिए फिल्में बनाएं। न कि केवल साउथ, नॉर्थ या रीजनल इंडस्ट्री की बल्कि नेशनल फिल्में बननी चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए।”

खैर, धनुष ने जो भी कहा यह कितना सही हैं, आप भी अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें  कर हमें बता सकते हैं।

यह भी पढ़िये :

Dhanush-Aishwarya के रिश्ते पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, तलाक की खबरों को खारिज करते हुए कही ये बात|

जल्दबाजी में कराई गई थी Dhanush Aishwarya की शादी! इस बात से काफी नाराज थे रजनीकांत|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...