इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही Shahid Kapoor और करीना का हो गया था ब्रेकअप, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी
इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही Shahid Kapoor और करीना का हो गया था ब्रेकअप, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) इंडस्ट्री के ऐसे कपल हैं जिन के अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इन दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड गलियारों के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत पसंद किया जाता था।

बता दें कि फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) के दौरान ही दोनों के रिश्ते ने करवट बदली थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ऐसा कुछ हुआ था जो बाद में शाहिद और करीना कपूर की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया था।

Shahid Kapoor और करीना का हुआ ब्रेकअप

इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही Shahid Kapoor और करीना का हो गया था ब्रेकअप, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी
इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही Shahid Kapoor और करीना का हो गया था ब्रेकअप, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी

दरअसल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की सबसे चर्चित फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) साल 2007 में रिलीज हुई थी। कहते हैं कि इस फिल्म को करने के लिए शाहिद ने ही करीना कपूर को मनाया था और यहीं फिल्म दोनों की नजदीकियों की वजह बनी। फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और शाहिद बेहद करीब आ गए थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होते – होते दोनों के बीच कुछ ऐसा हो गया कि जिस के बाद इनके रिश्ते में खटास आ गई। 

फिल्म रिलीज के बाद हुआ दोनों का ब्रेकअप

इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही Shahid Kapoor और करीना का हो गया था ब्रेकअप, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी
इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही Shahid Kapoor और करीना का हो गया था ब्रेकअप, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी

बता दें कि फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) की शूटिंग खत्म होते – होते करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था। कहा जाता हैं कि फिल्म रिलीज होते ही दोनों ने एक – दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। हालांकि इन के ब्रेकअप के बारे में किसी को नहीं पता था। लेकिन कुछ समय बाद ही शाहिद (Shahid Kapoor) और करीना की ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में छा गई थी।

शाहिद दोबारा चाहते हैं करीना के साथ काम करना

इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही Shahid Kapoor और करीना का हो गया था ब्रेकअप, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी
इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही Shahid Kapoor और करीना का हो गया था ब्रेकअप, वजह जान कर आप को भी होगी हैरानी

गौरतलब हैं कि शाहिद (Shahid Kapoor) से एक बार इंटरव्यू में पूछा गया था कि, क्या वह कभी करीना कपूर के साथ दोबारा कभी फिल्मों में काम करेंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए शाहिद ने कहा था कि ,

“क्यों नहीं, बतौर एक्टर यही मेरा काम हैं, यदि कल को मेरे प्रोड्यूसर कहते हैं कि गाय या भैंस से रोमांस करो तो मैं करूंगा क्योंकि यही मेरा जॉब हैं।” 

 

 

यह भी पढ़िये :

Shahid Kapoor और मीरा राजपूत की रोज़ रात इस वजह से होती हैं लड़ाई, कॉफी विद करण में एक्टर ने किया खुलासा|

बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा कर पछता रही हैं Kareena Kapoor, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...