रिपोर्टर पर फूटा Taapsee Pannu का गुस्सा, भरी महफिल में चिल्ला कर कहा - &Quot;चिल्लाओ मत आप सब......
रिपोर्टर पर फूटा Taapsee Pannu का गुस्सा, भरी महफिल में चिल्ला कर कहा - "चिल्लाओ मत आप सब......

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी अदाकारी के साथ अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुल कर बिना डरे हर बार अपने विचार रखती हुई नजर आती हैं। तो वहीं तापसी (Taapsee Pannu) कई बार मीडिया को भी जवाब दें चुकी हैं। हाल ही में एक और ऐसा ही वाक्य सामने आया हैं जब एक्ट्रेस गुस्से में एक रिपोर्टर पर भड़क उठी।

दरअसल भरी महफिल में रिपोर्टर ने तापसी से ऐसा कुछ पूछ लिया जिस के बाद भरी उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ गया और गुस्से में एक्ट्रेस ने रिपोर्टर की खरी – खोटी सुना दी।

Taapsee Pannu ने रिपोर्टर को दिया जवाब

रिपोर्टर पर फूटा Taapsee Pannu का गुस्सा, भरी महफिल में चिल्ला कर कहा - &Quot;चिल्लाओ मत आप सब......
रिपोर्टर पर फूटा Taapsee Pannu का गुस्सा, भरी महफिल में चिल्ला कर कहा – “चिल्लाओ मत आप सब……

दरअसल हाल ही में तापसी (Taapsee Pannu) ने ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 में शिरकत की थी। मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान जब तापसी से फिल्म दोबारा को लेकर नकारात्मक कमेंट पर रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा तो ऐसे में तापसी भड़क गई। एक्ट्रेस ने रिपोर्टर से कहा कि, पहले वह जा कर अपना होमवर्क कर के आए। अब ऐसे में तापसी को यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। 

रिपोर्टर पर भड़की तापसी

https://www.instagram.com/reel/Ciegkpgtf6B/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि इंवेट में एक रिपोर्टर ने उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म दोबारा को लेकर निगेटिव कैंपेन पर सवाल किया था। ऐसे में तापसी (Taapsee Pannu) भी भला कहां चुप रहने वाली थी। उन्होंने भी जवाब देते हुए कह दिया कि,

“किस फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया नेगेटिव कैंपेन। आप मेरी बात का जवाब दीजि‍ए। मैं आपके सवाल का जवाब दे दूंगी। कौन सी फिल्म के खिलाफ निगेटिव कैंपेन नहीं चलाया गया।” 

तापसी के जवाब देने के बाद रिपोर्टर ने फिर से उन कहा कि, क्रिटिक्स ने भी आपकी फिल्म के खिलाफ निगेटिव बातें कही थी। निगेटिव कैंपेन चलाया था।

तापसी पन्नु ने रिपोर्टर को सुनाई खरी – खोटी

रिपोर्टर पर फूटा Taapsee Pannu का गुस्सा, भरी महफिल में चिल्ला कर कहा - &Quot;चिल्लाओ मत आप सब......
रिपोर्टर पर फूटा Taapsee Pannu का गुस्सा, भरी महफिल में चिल्ला कर कहा – “चिल्लाओ मत आप सब…… 

वहीं रिपोर्टर की ऐसी बातें सुन कर तापसी (Taapsee Pannu) ने आगे कहा कि,

“एक बार थोड़ा होमवर्क कर लेना सवाल पूछने से पहले। अगली बार रिसर्च करने के बाद ही मुझसे सवाल पूछना। फिर ये लोग बोलते हैं एक्टर्स को तमीज नहीं हैं। चिल्लाओ मत।”

 

 

यह भी पढ़िये :

Taapsee Pannu की फिल्म ‘दोबारा’ को मिले अच्छे रिव्यू, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक की इतने करोड़ कमाई|

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ‘शाबाश मिट्ठू’ नेटफ्लिक्स पर हुई हिट, खुशी से झूमी Taapsee Pannu ने कही ये बात|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...