&Quot;हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की 186 रन काफी नहीं थे&Quot; बांग्लादेश से मिली हार पर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों को सुनाई खरी - खोटी
"हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की 186 रन काफी नहीं थे" बांग्लादेश से मिली हार पर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों को सुनाई खरी - खोटी

“हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की 186 रन काफी नहीं थे” बांग्लादेश से मिली हार पर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी ∼

IND vs BAN: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया 41.2 ओवर में महज 186 रनों पर सिमट गई। खास बात यह थी की इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज खेल रहे थे।

इसके बावजूद टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। हालांकि टीम इंडिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश के लिए रन बनाना आसान नहीं था। लेकिन बांग्लादेश टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस नामुमकिन जीत को हासिल कर लिया। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि असल में इस हार का असली जिम्मेदार कौन था।

Rohit Sharma ने बांग्लादेश से मिली हार पर दिया बड़ा बयान

&Quot;हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की 186 रन काफी नहीं थे&Quot; बांग्लादेश से मिली हार पर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों को सुनाई खरी - खोटी
“हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की 186 रन काफी नहीं थे” बांग्लादेश से मिली हार पर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश से मिली इस बड़ी हार पर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए कमियां भी बताई हैं। इसके अलावा रोहित ने कहा कि 186 रन बनाना इस पिच पर अच्छे नहीं थे। 25 से 30 रन बनाना आसाना होता है इसके बाद मुश्किल। कप्तान ने इस बारे में आगे बात करते हुए बताया कि,

“यह काफी करीबी मैच था. हमने उस स्थिति से वापसी करके काफी अच्छा किया. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 186 रन अच्छे नहीं थे, लेकिन हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने अंत में धैर्य बनाए रखा. यदि आप पीछे मुड़कर देखते हैं कि हमने पहली गेंद से कैसे गेंदबाजी की – निश्चित रूप से हम अंत में बेहतर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे – लेकिन हमने 40 ओवरों तक अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए. हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे, और 25-30 रन मदद करते।”

कप्तान ने टीम को दिया गुरूमंत्र

&Quot;हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की 186 रन काफी नहीं थे&Quot; बांग्लादेश से मिली हार पर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों को सुनाई खरी - खोटी
“हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की 186 रन काफी नहीं थे” बांग्लादेश से मिली हार पर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, टीम के खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे अपने बयान में यह भी माना कि इस हार का कोई बहाना नहीं हो सकता। क्योंकि टीम इंडिया इस तरह की पिचों पर खेलने की आदी है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम बांग्लादेश से मिली इस हार से सीखेगी और आगे बढ़ेगी। रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि,

“हमारे लिए कोई बहाना नहीं है क्योंकि हम इन विकेटों के आदि हैं. मैं वास्तव में नहीं जानता कि वे एक-दो अभ्यास सत्रों में कितना सुधार कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि ये लोग (टीम के खिलाड़ी) सीखेंगे और हम अगले मैच की तरफ बढ़ेंगे. उम्मीद है कि हम चीजों को बदल सकें. हमें पता है कि इन हालात में हमें क्या करना है।”

 

यह भी पढ़िये :

बांग्लादेश के खिलाफ Sanju Samson को टीम में शामिल न करने पर भड़के Dinesh Karthik, बड़े खिलाड़ियों के बावजूद टीम इंडिया को मिली शिकस्त पर जताया दुख|

IPL से संन्यास लेने के बाद अब इस विदेशी लीग का दामन थामेंगे MS Dhoni? जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...