&Quot;आपने जितना इस खेल को दिया है वह कोई ट्रॉफी नहीं बता सकती&Quot; फीफा विश्व कप में मिली हार के बाद रोनाल्डो के सपोर्ट में उतरे Virat Kohli, लिखा इमोशनल नोट
"आपने जितना इस खेल को दिया है वह कोई ट्रॉफी नहीं बता सकती" फीफा विश्व कप में मिली हार के बाद रोनाल्डो के सपोर्ट में उतरे Virat Kohli, लिखा इमोशनल नोट

“आपने जितना इस खेल को दिया है वह कोई ट्रॉफी नहीं बता सकती” फीफा विश्व कप में मिली हार के बाद रोनाल्डो के सपोर्ट में उतरे Virat Kohli, लिखा इमोशनल नोट ∼

पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर फीफा विश्व कप 2022 से बाहर हो गई है। इसी हार के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) काफी निराश नजर आए और उनकी आंखों में आंसू भी छलक उठे। पुर्तगाल के लिए पांच विश्व कप जीतने वाले रोनाल्डो अब तक अपने देश के लिए एक भी फीफा विश्व कप की ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाए हैं। वहीं, 37 साल के रोनाल्डो के लिए अब अगला विश्व कप खलेना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में उनका विश्व चैंपियन बनने का सपना अधूरा ही रह गया। जिसके कारण उनकी थोड़ी बहुत अलोचना भी हुई, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनका समर्थन किया।

Virat Kohli ने रोनाल्डो के मुश्किल समय में दिया साथ

https://www.instagram.com/p/CmDIVYzPua7/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में हारने के बाद रोनाल्डो काफी दुखी हुए और मैदान से बाहर जाते हुए उन्हें रोते हुए देखा गया। उनकी इस हार से करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है। वहीं, रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की इस दुखभरी घड़ी में विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनका पूरा साथ दिया है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पुर्तगाल के फुटबॉलर के सपोर्ट में उनकी एक फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,

“आपने इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए जो कुछ भी किया है, उससे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कुछ भी कम नहीं कर सकता है। कोई भी शीर्षक यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है और जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनिया भर के कई लोग क्या महसूस करते हैं। वह भगवान की ओर से एक उपहार है। एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है। आप मेरे लिए सर्वकालिक महान हैं।”

मोरक्को से हारक फीफा विश्व कप से बाहर हुई पुर्तगाल

&Quot;आपने जितना इस खेल को दिया है वह कोई ट्रॉफी नहीं बता सकती&Quot; फीफा विश्व कप में मिली हार के बाद रोनाल्डो के सपोर्ट में उतरे Virat Kohli, लिखा इमोशनल नोट
“आपने जितना इस खेल को दिया है वह कोई ट्रॉफी नहीं बता सकती” फीफा विश्व कप में मिली हार के बाद रोनाल्डो के सपोर्ट में उतरे Virat Kohli, लिखा इमोशनल नोट
बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को के खिलाफ पुर्तगाल को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ यह टीम विश्व कप से भी बाहर हो गई। इस मैच में रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को पुर्तगाल की शुरुआती टीम में शामिल नहीं किया गया था। वह लगातार दूसरे मैच में भी बेंच पर बाहर बैठे रहे थे। हालांकि बाद में उन्हें मैदान पर उतारा गया,  लेकिन वह भी कोई गोल नही कर पाए। गौरतलब है कि इस मैच में महज एक गोल  42वें मिनट में मोरक्को के युसुफ एन-नेसरी ने किया, जो निर्णायक साबित हुआ और मोरक्को ने यह मैच 1-0 से अपने नाम दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़िये :

संजू सैमसन को इस देश ने अपनी क्रिकेट टीम में खेलने का दिया ऑफर, भारत में युवा खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी को देखकर मौके का उठाया फायदा|

 

“ज़िम्बाबर और काहे का किंग”, अंग्रेजी टीम के आगे Babar Azam ने टेके घुटने, तो हमवतन फैन ने ही सरेआम कर दिया ट्रोल|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...