चोट से उबरने के बाद टीम में जल्द वापसी करेंगे Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja, Bcci अधिकारी ने किया ऐलान
चोट से उबरने के बाद टीम में जल्द वापसी करेंगे Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja, BCCI अधिकारी ने किया ऐलान

चोट से उबरने के बाद टीम में जल्द वापसी करेंगे Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja, BCCI अधिकारी ने किया ऐलान ∼

भारतीय टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने की वजह से काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बुमराह अपनी बैक इंजरी के कारण आराम पर हैं तो वहीं, जडेजा अपनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को काफी हार का भी सामना करना पड़ा रहा है। लेकिन अब दोनों की इंजरी पर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो भारतीय टीम के ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही वापसी करने वाले हैं।

 बीसीसीआई के आधिकारी ने बुमराह की चोट पर दिया बयान

चोट से उबरने के बाद टीम में जल्द वापसी करेंगे Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja, Bcci अधिकारी ने किया ऐलान
चोट से उबरने के बाद टीम में जल्द वापसी करेंगे Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja, Bcci अधिकारी ने किया ऐलान

दरअसल, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने एक इनसाइडस्पोर्ट से जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए बताया कि,

“वह अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी है। वह जल्द ही मैच के लिए फिट हो जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में उनका चुना जाना अभी भी चयनकर्ताओं के लिए एक सवाल है। लेकिन जैसा कि स्थिति है, वह श्रीलंका सीरीज़ के लिए वापसी कर सकते हैं। लेकिन अगर चयनकर्ता देरी करना चाहते हैं, तो वह न्यूजीलैंड सीरीज़ के लिए निश्चित रूप से चुने जाएंगे।”

वहीं, जडेजा के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि,

“वह अगले कुछ हफ्तों में नेशनल क्रिकेट अकेडमी को रिपोर्ट करेंगे। वह बांग्लादेश सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे। एक बार वो पूरी तरह ट्रेनिंग शुरू कर दें, फिर हमें पता चल जाएगा कि वह किस हाल में हैं। फिजियो उनकी चोट का आकलन करेंगे और उनकी वापसी पर फैसला करेंगे। फिलहाल यह कहना मुश्किल होगा कि वह श्रीलंका या न्यूज़ीलैंज सीरीज़ में वापसी करेंगे। लेकिन हमें यकीन है कि वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए उपलब्ध होंगे।”

बुमराह और जडेजा जल्द करेंगे टीम में वापसी

चोट से उबरने के बाद टीम में जल्द वापसी करेंगे Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja, Bcci अधिकारी ने किया ऐलान
चोट से उबरने के बाद टीम में जल्द वापसी करेंगे Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja, Bcci अधिकारी ने किया ऐलान

बता दें कि बुमराह और जडेजा को चोट से उबरने और फिटनेस हासिल करने के लिए रणजी खेलने की नसीहत दी गई थी, लेकिन ऐसा नामुमकिन नहीं लग रहा है। इस बारे में बात करते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा कि,

“अभी उनके लिए वापस जाकर रणजी खेलना ठीक नहीं होगा. अगर ये 20 या 50 ओवर का खेल होता, तो यह ठीक था. लेकिन उनके लिए चार दिवसिय मैच में जाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इसकी जगह उन्हें धीमी गति से धीरे-धीरे एक्शन में लौटना होगा।”

 

यह भी पढ़िये :

“भारत जैसी विश्व की नंबर एक टीम को हराने के लिए…..” टीम इंडिया के आगे शाकिब ने पहले ही डाल दिए थे हथियार, अपनी टीम की इस कमजोरी को बताया हार का कारण|

“BCCI के मुंह पर ये करारा तमाचा है”, बांग्लादेश के खिलाफ Kuldeep Yadav ने लिए 8 विकेट लेकर मचाई तबाही, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े कसीदे|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...