Ben Stokes पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी किमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल
Ben Stokes पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी किमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल

Ben Stokes पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी कीमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल ∼

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 405 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं, सभी टीमों में जीतने की होड़ के बीच खिलाड़ियों की बोली में इजाफा देखने को मिल सकता है। पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने की उम्मीद के साथ ऑक्शन में इस बार पंजाब किंग्स बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर बड़ा दाव खेल सकती है। बता दें कि स्टोक्स ने अपनी टीम इंग्लैड को टी20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी दिलाई है। ऐसे में पंजाब किंग्स को आशा है कि अगर स्टोक्स उनके साथ शामिल होते है तो वह आईपीएल का खिताब भी जीत लेंगे।

Ben Stokes पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव

Ben Stokes पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी किमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल
Ben Stokes पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी किमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल

बता दें कि बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में अकेले के दम पर अपने दम पर इंग्लैंड को फाइनल में जिताया था। यहीं नहीं बल्कि स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी अगुवाई में पाकिस्तान को उनके घर में ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। लिहाजा, बेन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स उनपर बड़ा दांव लगा सकती है। दरअसल, स्टोक्स ने पिछले कुछ समय से इंग्लैंड टीम की जिस तरह से कप्तानी की है और जीत दिलाई है, वह वाकई में काबिल ए तारीफ है।

ऐसे में पंजाब किंग्स को भी उनसे काफी उम्मीद रहेगी। अगर बेन उनकी टीम में शामिल होते है तो पहली बार पंजाब आईपीएल का खिताब जरूर हासिल कर सकती है। हालांकि स्टोक्स पर कई फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी।

इन खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये

Ben Stokes पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी किमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल
Ben Stokes पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी किमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है। वहीं, इन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भी सभी फ्रेंचाइजी इन पर दांव लगाने की सोचेगी। गौरतलब है कि, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, रिली रोसोव, केन विलियमसन, कैमरन ग्रीन, जेसन होल्डर, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, आदिल रशीद, ट्रेविस हेड, रासी वान डर डुसें, जिमी नीशम, क्रिस लिन, जैमी ओवरटन और टाइमल मिल्स जैसे कई खिलाड़ है जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ है।

 

यह भी पढ़िये :  “तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या”, Suryakumar Yadav को बड़े-बड़े शॉट लगाते देख दंग रह गए थे विराट कोहली, SKY ने किया खुलासा|

“केले की दुकान लगाओ और अंडे बेचो” IPL के कारण टीम इंडिया के ऊपर पड़ रहे प्रेशर पर कपिल देव ने कसा तंज, खिलाड़ियों को दी हिदायत|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...