Ravindra Jadeja Furious Over Kapil Dev'S Boastful Statement
Ravindra Jadeja : 1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने बीते कुछ दिन पहले टीम इंडिया को लेकर बयान दिया था,की टीम इंडिया के खिलाडी घमंडी हो चुके है। कपिल देव ने इंटरव्यू देते हुए कहा की,टीम इंडिया के खिलाडियों के अंदर पैसों का घमंड आ गया है। पैसों के घमंड के कारण टीम इंडिया के वर्तमान खिलाडी अति आत्मविश्वास से भरे हुए है। कपिल देव के इसी बयान का जवाब देते हुए,भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पूर्व कप्तान कपिल देव को करारा जवाब दे दिया है।

रविंद्र जडेजा ने कपिल देव को दिया करारा जवाब

Ravindra Jadeja On Kapil Dev

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पूर्व कप्तान कपिल देव के इस बात का जवाब देते हुए कहा की, पूर्व खिलाडियों को टीम इंडिया पर बोलने का पूरा अधिकार है लेकिन मैं उनकी बातों से किसी भी प्रकार से सहमति व्यक्त नहीं करता हूँ। रविंद्र जडेजा ने आगे बात करते हुए कहा की, टीम इंडिया के किसी भी खिलाडी के अंदर किसी भी प्रकार का घमंड नहीं है। टीम का हर एक प्लेयर टीम को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करता है। हम किसी भी चीज को आसान नहीं समझते है,बल्कि उससे निपटने के लिए लगातार मेहनत करते है।

कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को कहा घंमडी

Kapil Dev
Kapil Dev

आपको बता दें कपिल देव ने अपने दिए गए बयान में यह भी कहा था की, टीम इंडिया के जूनियर खिलाड़ियों को अपने सीनियर से सहायता की आवश्यकता होती है परन्तु कोई भी खिलाडी अपने सीनियर खिलाडी से बात नहीं करता है। यह सब भारतीय खिलाडियों के अंदर पैसों के घमंड के कारण आया है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव द्वारा दिए गए हर एक बयान को सिरे से ख़ारिज किया है।

गौरतलब हो पूर्व कप्तान कपिल देव से पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद का भी टीम इंडिया को लेकर एक बयान सामने आया था। जिसमे वेंकटेश प्रसाद ने कहा था की,

“टीम इंडिया के खिलाड़ियों के भीतर अब चैंपियन बनने वाली बात नहीं है। उनके भीतर उत्साह की भारी कमी देखने को मिलती है। टीम इंडिया के खिलाडी छोटी – छोटी सफलता पर खुश हो जाते है।”

ये भी पढ़िये : ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट में दर्ज की रोमांचक जीत, स्टुअर्ट ब्रॉड को करियर के अंतिम मैच में मिली शानदार विदाई

हो गया ऐलान! वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...