Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, BCCI ने ओछी हरकत के लिए इस खिलाड़ी को 2 साल के लिए किया बैन

Bcci-Ban-A-Jammu-Cricketer-Between-World-Cup-Allegation-Of-Submitting-Different-Birth-Certificates-With-Different-Date-Of-Birth

BCCI: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India)  शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम का अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ है। अगर टीम यह मैच जीतने में सफल रहती है तो टीम लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन इन सबके बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक भारतीय क्रिकेटर पर बैन लगा दिया है. आरोप है कि इस खिलाड़ी ने अलग-अलग जन्मतिथि के साथ अपना जन्म प्रमाणपत्र बीसीसीआई को सौंपा है. अब बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को हर टूर्नामेंट से दो साल के लिए बैन कर दिया है.

BCCI ने इस खिलाड़ी को किया बैन

Bcci

बीसीसीआई ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के एक खिलाड़ी पर एक नहीं बल्कि कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “जम्मू के खिलाड़ी वंशज शर्मा को अलग-अलग जन्म तिथियों के साथ कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करने पर बीसीसीआई ने उनपर दो साल का बैन लगा दिया है. इस दौरान वह बीसीसीआई द्वारा आयोजित किसी भी टूर्नामनेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.”

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी किया बयान

J&Amp;K Cricket Association

इन सब पर जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान जारी किया और कहा,”वंशज पर BCCI ने दो साल लिए लिए प्रतिबंध लगाया गया है,जिसकी शुरुआत 27 अक्टूबर से हो रही है, इस दौरान वह बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट कम हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह अपना 2 साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद ही सीनियर पुरुष बीसीसीआई टूर्नामेंट में वापस खेल सकते हैं. इसके अलावा उन्हें किसी भी ऐज ग्रुप टूर्नामेंट में भी भाग लेने की अनुमति नहीं है”

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में ये 5 खिलाड़ी दुश्मनों के खिलाफ टीम इंडिया के लिए बने हथियार, 5 मैचों में बन चुके हैं जीत के हीरो

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रोहित-कोहली और बुमराह को आराम, केएल राहुल कप्तान