Gold Price : सोमवार को जन्माष्टमी का दिन है और इस दिन हिन्दूओं का पवित्र त्यौहार हैं. इस दिन सभी लोग सोने (Gold Price) और चांदी कि खरीददारी करना नहीं भूलते हैं. लेकिन इससे पहले ही बाजार में ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आ चुकी हैं. इससे पहले कि आप सोने या चांदी को खरीदने का मन बना ले आपको बता दें कि इनके दामों में तेजी होने वाली हैं. वहीं जन्माष्टमी से एक दिन पहले भी इनके दामों के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं. खरीदने से पहले आज 25 अगस्त का ताजा भाव जान लें.
Gold Price : जन्माष्टमी से पहले सोने के भाव में तेजी

सर्राफा बाजार के ताजा भावों में आज रविवार को सोने का भाव (Gold Price) 73000 रुपए और चांदी का भाव 88000 रुपए के करीब चल रहा है. सोने-चांदी के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है. भारत में आज 22 कैरेट 10 सोने ग्राम का भाव 67,100 रुपए है. पिछले दिन यह भाव 66,740 भाव था. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 73,190 रुपई प्रति 10 ग्राम है.
आज के हिसाब से 24 कैरेट सोने की कीमत 72,790 रुपए थी. हालाँकि बाज़ार के थोक विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बनी रहेंगी. 18 कैरेट सोने का आज का भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 54,900/- रुपए हैं. वहीं। कोलकाता और मुंबई सर्राफा बाजार में 54,780 रुपए हैं.
जानिए आज कितना है सोने का भाव

चेन्नई सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 54,780 रुपए पर चल रही है. 22 कैरेट सोने का आज का भाव (Gold Price) भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 67 ,000 रुपए है. जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 67, 100 रुपए हैं. हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सर्राफा बाजार में 66, 950 रुपए इसकी कीमत चल रही हैं. 24 कैरेट सोने का आज भाव (Gold Price) भोपाल और इंदौर में 10 ग्राम सोने की कीमत आज 73,090 रुपए दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 73, 190/- रुपए हैं.
दुकानदारों की माने तो सोने में होगी और बढ़ोतरी

चेन्नई सर्राफा बाजार में 22 कैरेट की कीमत 73,090 रुपए पर चल रही है. आज चाँदी का ताज़ा भाव जयपुर, कोलकाता, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सर्राफा बाज़ार में चाँदी की कीमत 88, 000 रुपए प्रति किलो रही. चेन्नई, मदुरै, श्रीनगर, और केरल सर्राफा बाजार में कीमत 93, 000 रुपए प्रति किलो है. भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 88,000 रुपए चल रही है. इससे सम्बन्धित जानकारी अपने स्थानीय जौहरी से प्राप्त करें. लोग सोने को खरीदते समय अपनी गुणवत्ता का ध्यान अवश्य दें.
सोने और चांदी के भाव में होगी बढ़ोतरी

ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने (Gold Price) का सरकारी निशान है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीएमएस) हॉलमार्क का आउटलेट है. हॉलमार्किंग योजना मानक भारतीय ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियमन का काम करती है. बाजार में सोना मुख्यतः 22 कैरेट का बिकता है, लेकिन कुछ लोग 18 कैरेट वाले सोने का भी आभूषण बनाते हैं.
गुणवत्ता की जांच कर ही खरीदें सोना

बता दें कि सोने में 24 से ज्यादा कैरेट नहीं होता है. 24 कैरेट सोना (Gold Price) 99.9% शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट लगभग 91.9% शुद्ध होता है. 22 कैरेट सोने (Gold Price) में 9 प्रतिशत तांबा, चाँदी और अन्य धातु के पुराने आभूषण बनाए जाते हैं. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन आभूषण नहीं बनाया जा सकता. इसलिए अधिकांश व्यापारी (Gold Price) 22 कैरेट सोना बेचा जाता हैं.
यह भी पढ़ें : Gold Price : जन्माष्टमी से पहले खरीद लें सोना, सिर्फ इतने हजार में ही मिल जाएगा एक तोला, जानें ताजा रेट
