Good-News-For-Those-Traveling-In-Delhi-Metro-Now-Traveling-Will-Be-Easy-Due-To-This-1-Reason

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बता दें, शुक्रवार से यात्रियों को अपने वॉलेट में मेट्रो स्मार्ट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब लोग अपने मोबाइल फोन को ही स्मार्ट कार्ड की तरह यूज कर सकेंगे। इसके लिए डीएमआरसी मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (MJQRT) की सुविधा शुरू करने जा रही है। बता दें, गुरुवार को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो भवन में इस नए फीचर को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया। इस अवसर पर डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। खबरों की माने तो शुक्रवार से लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

समय और पैसों की होगी बचत

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस 1 वजह से यात्रा करना होगा आसान

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने कहा कि यह देश में पहली बार शुरू होने जा रही अपनी तरह की एक अनूठी और क्रांतिकारी डिजिटल पहल है, जो डीएमआरसी की ईज ऑफ बुकिंग की पहल का ही एक हिस्सा है। उसी के तहत मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट लॉन्च करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। इससे यात्रियों को काफी आसानी होगी और उनके समय और पैसों की बचत होगी। यह पहल काफी सुविधाजनक, सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल और किफायती है, जो यात्रियों को टिकटिंग का एक नया और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी।

मल्टीपल जर्नी क्यूआर कोड से आसान होगी यात्रा

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस 1 वजह से यात्रा करना होगा आसान

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी विभिन्न डिजिटल माध्यमों के जरिए मेट्रो के टिकटिंग सिस्टम को आसान बनाने का प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को कस्टमर केयर काउंटर या टिकट वेंडिंग मशीनों के सामने लंबी लाइनें लगाकर खड़ा न रहना पड़े। अब लोग कभी भी कहीं से भी आसानी से मल्टीपल जर्नी वाला क्यूआर कोड टिकट खरीदकर कई बार मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि MJQRT के साथ-साथ स्मार्ट कार्ड, एनसीएमसी कार्ड, पेपर टिकट, सिंगल जर्नी क्यूआर कोड जैसे अन्य टिकटिंग ऑप्शंस भी जारी रहेंगे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से मिली जमानत, इन 7 शर्तों के साथ रह सकेंगे जेल से बाहर 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...