These 4 Television Shows Are Making A Comeback

Television Shows: छोटे पर्दे पर कई सारे ऐसे हिट शोज  है जिनको दर्शकों द्वारा बेहद प्यार दिया गया है। इसी कड़ी में टीवी का सबसे हिट और पसंदीदा क्राइम शो सीआईडी (CID) को लेकर जबरदस्त खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीआईडी सीजन 2 (CID 2) शुरू हो रहा है। और इसके साथ ही टीवी के कई फेमस  शोज अपने नए सीजन के साथ टेलिविज़न पर कमबैक करने के लिए है। तो आइए जानते है टेलिविज़न के उन शोज के बारें जो जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाले है….

1. CID 2

सीआईडी 2 के साथ इन टीवी शोज की हो रही है टीवी पर वापसी, इन दिन होंगे ऑन एयर, जानें डेट 
Television Shows

लगातार 20 साल तक टीवी पर राज करने के बाद क्राइम शो सीआईडी को अचानक 2018 में बंद कर दिया था। इसके ऑफ एयर होते ही शो की स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को भी जोरदार झटका लगा था। इस शो के बंद होने के बाद से ही शो को दोबारा शुरू करने की डिमांड की जा रही थी। अब खबर है कि 6 साल बाद सीआईडी अपने सीजन 2 के साथ लौट रहा है। सीरियल में दया का रोल प्ले करने वाले दयानंद शेट्टी ने शो से जुड़ी अपडेट शेयर की है। उन्होंने बताया है कि यह सच है कि सीआईडी दोबार शुरू हो रहा है। इसकी शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू होगी और इसे नवंबर में ऑनएयर किया जाएगा।

2. Bigg Boss 18

सीआईडी 2 के साथ इन टीवी शोज की हो रही है टीवी पर वापसी, इन दिन होंगे ऑन एयर, जानें डेट 
Television Shows

बिग बॉस टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो है। जल्द ही सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का नया सीजन शुरू होने वाला है।  वैसे पिछले कई सालों से इस शो ने देश भर के हजारों दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। चाहे वह घर के अंदर की दिलचस्प घटनाएं हों या सलमान खान का जोरदार वीकेंड का वार सेशन, बिग बॉस जनता को एंटरनेट करने करने में कभी असफल नहीं हुआ है। लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस के 18वें सीजन का प्रीमियर रविवार 6 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा।

3. Maddam Sir 2

सीआईडी 2 के साथ इन टीवी शोज की हो रही है टीवी पर वापसी, इन दिन होंगे ऑन एयर, जानें डेट 
Television Shows

फेमस टीवी शो ‘मैडम सर’ महिला पुलिस अधिकारियों पर बेस्ड अपने ताजा कंटेंट के लिए जाना जाता है। शो अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार है। यह शो 2023 में खत्म हो गया, लेकिन Maddam Sir की लोकप्रियता के कारण, मेकर्स इसे वापस लाने की योजना बना रहे हैं। एक्शन-कॉमेडी में गुल्की जोशी, भाविका शर्मा, युक्ति कपूर और सोनाली नाइक लीड रोल्स में थे, जो एक नए सीज़न के साथ वापसी के लिए तैयार हैं।

4. Indian Idol

सीआईडी 2 के साथ इन टीवी शोज की हो रही है टीवी पर वापसी, इन दिन होंगे ऑन एयर, जानें डेट 
Television Shows

छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें इंडियन आइडल (Indian Idol) का नाम जरूर शामिल होगा। सालों से ये सिंगिंग शो गायकी के टैलेंट को नए पंख देने के लिए जाना जाता है। इंडियन आइडल जल्द ही सोनी टीवी पर अपना 15वां सीजन शुरू करने के लिए तैयार है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इस सीजन में मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह की वापसी होगी। उनके अलावा पिछले साल के जज श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी भी पैनल में वापस आएंगे।

बॉलीवुड की 5 फिल्में जो अक्टूबर में होगी रिलीज, आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ 11 को बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी तहलका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...