बिग बॉस 18 के 3 कंटेस्टेंट जिन्होंने सलमान खान की भी नहीं रखी लाज, मुंह मांगी रकम की कर दी डिमांड 

Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का एक बार फिर आगाज हो गया है। इस सीजन में नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, करण वीर मेहरा, समेत 18 मशहूर हस्तियां शामिल हैं। अक्सर कहा जाता है कि ये हस्तियां लोकप्रिय शो में हिस्सा लेने के लिए मोटी रकम लेती हैं। तो आइए जानते है उन कंटेस्टेंट के बारे में जिन्होंने शो के लिए सलमान खान का लिहाज किए बिना मोटी रकम मांगी है।

1. निया शर्मा

बिग बॉस 18 के 3 कंटेस्टेंट जिन्होंने सलमान खान की भी नहीं रखी लाज, मुंह मांगी रकम की कर दी डिमांड 
Bigg Boss 18

रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट होने वाली हैं। वो एक दिन के लिए 5 लाख 40 हजार रुपये लेने वाली है। इसके हिसाब से एक हफ्ते में ही निया 37 लाख 80 हजार कमा लेंगी। मगर इसके साथ ही एक ट्विस्ट सामने आ रहा है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस में निया सिर्फ 15 दिनों के लिए नजर आएंगी। उन्होंने 15 दिनों का ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

2. मिथिलेश पटनाकर

बिग बॉस 18 के 3 कंटेस्टेंट जिन्होंने सलमान खान की भी नहीं रखी लाज, मुंह मांगी रकम की कर दी डिमांड 
Bigg Boss 18

एक पोस्ट के मुताबिक मेकर्स ने स्टार यूट्यूबर मिथिलेश पटनाकर उर्फ मिथपट को अप्रोच किया है। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में जाने को लेकर पोस्ट में दावा किया गया है कि अगर मिथिलेश शो में आने के लिए हामी भरते हैं तो वह इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे। बता दें मिथिलेश के सिर्फ यूट्यूब पर ही 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनसे पहले अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, अरमान मलिक और लव कटारिया जैसे यूट्यूबर बिग बॉस 15 का हिस्सा बन चुके हैं।

3. धीरज धूपर

बिग बॉस 18 के 3 कंटेस्टेंट जिन्होंने सलमान खान की भी नहीं रखी लाज, मुंह मांगी रकम की कर दी डिमांड 
Bigg Boss 18

कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभाकर मशहूर हुए धीरज धूपर को लेकर कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि वह बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा बनेंगे। बिग बॉस की टीम के साथ उनकी बातचीत चल रही थी। उन्हें इससे पहले भी कई बार बिग बॉस के ऑफर मिल चुके थे, लेकिन इस बार वह शो का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बिग बॉस धीरज को लगभग 4-5 करोड़ रुपये फीस में फाइनलाइज कर रहा है।

कंगना रनौत की 3 गलतियां, जिनकी वजह से बर्बाद हुआ बॉलीवुड करियर, फैंस भी बन गए दुश्मन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...