Mohammed Shami Will Replace This Bowler In The Melbourne Test
Mohammed Shami will replace this bowler in the Melbourne Test

Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम बैकफुट में नजर आ रही है। टीम इंडिया न तो गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन दिखा पाई और न ही अब बल्लेबाजी से कुछ कमाल कर पा रही है।

इन सब के बीच खबर आ रही है कि मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भारतीय टीम में एंट्री हो गई है।

मेलबर्न टेस्ट में हुई Mohammed Shami की एंट्री

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले ऐसी खबरें थीं कि वह इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं, अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।

भारत में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में शिरकत करने वाले हैं। टीम में वापसी करने से पहले उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। यह बीसीसीआई और टीम प्रबंधन का रणनीतिक कदम भी हो सकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह टीम में लौटे तो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हो।माना ये भी जा रहा है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अंतिम दो टेस्ट में एंट्री ले सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि शमी को सिराज की जगह बाकी दो मैचों में मौका दिया जा सकता है। सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए है जिसके चलते माना जा रहा है कि उनकी जगह शमी को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में टीम इंडिया का साथ छोड़ देगा दिग्गज खिलाड़ी, टेस्ट में ले चुका है 527 विकेट

सैयद मुश्ताक अली में किया शानदार प्रदर्शन

Mohammed Shami
Mohammed Shami

विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलने से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का हिस्सा थे। बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हुए। नौ पारियों में उन्होंने 7.86 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटकी। वहीं, अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम

Mohammed Shami
Mohammed Shami

सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेट कीपर), सुमंत गुप्ता, शुभम चटर्जी, रंजोत सिंह खैरा, प्रदीप प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह, मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ।

यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, मैच फिक्सिंग में गिरफ्तार हुआ दिग्गज खिलाड़ी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...