Fight-Between-Sweety-Bura-And-Deepak-Hooda

Sweety Bura : हरियाणा के हिसार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बॉक्सिंग रिंग में अपने पंच से विपक्षियों को ढेर करने वाली दिग्गज मुक्केबाज स्वीटी बूरा (Sweety Bura) ने पुलिस स्टेशन में अपने ही पति, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा (Dipak Hudda) से मारपीट कर डाली। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद 8 लोग भी उन्हें अलग नहीं कर पाए। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस स्टेशन में क्यों भिड़े स्वीटी और दीपक?

Sweety Bura

मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। स्वीटी बूरा (Sweety Bura) ने अपने पति दीपक पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी सिलसिले में दोनों को हिसार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई।

8 लोग भी नहीं रोक पाए लड़ाई, वायरल हुआ VIDEO

पुलिस स्टेशन में स्वीटी बूरा (Sweety Bura) और दीपक के बीच हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वीटी और दीपक एक-दूसरे पर हमलावर हो गए।

स्वीटी बूरा (Sweety Bura) और दीपक के बीच पहले बहस हुई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों सहित करीब 8 लोग भी दोनों को अलग करने में नाकाम रहे। यह झगड़ा कुछ मिनटों तक चला, जिसके बाद किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाला।

Sweety Bura और दीपक के बीच पहले भी हो चुका है विवाद

बताया जा रहा है कि स्वीटी बूरा (Sweety Bura) और दीपक के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें आती रही हैं। स्वीटी ने दीपक पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया, जबकि दीपक का कहना था कि स्वीटी उनके परिवार पर झूठे आरोप लगा रही हैं।

स्वीटी बूरा (Sweety Bura) और दीपक हुड्डा के इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की है और आगे की जांच जारी है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस झगड़े को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...