Zipline-Became-A-Death-Trap-In-Manali-Trisha-From-Nagpur-Fell-Into-A-30-Feet-Deep-Ditch
Zip line became a death trap in Manali, Trisha from Nagpur fell into a 30 feet deep ditch

Zipline : आजकल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है कि अगले पल क्या हो जाए. वैसे भी अब आप ऋषिकेश से लेकर मनाली तक कहीं भी जाएं तो आपको कई तरह के रोमांच देखने को मिलेंगे. फिर भी लोग जिपलाइनिंग, बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग और स्काई डाइविंग जैसी चीजें करके अपनी जान जोखिम में डालते हैं. इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिपलाइनिंग (Zipline) करते हुए वह 30 फीट की गहराई में गिर जाती है।

वेकेशन पड़ा भारी

मनाली घूमने आई एक लड़की के साथ दुखद हादसा हुआ। लड़की अपने पूरे परिवार के साथ यहां आई थी. इस दौरान जिप लाइन पर लटकते समय अचानक केबल टूट गई. इस हादसे के बाद लड़की 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में लड़की को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद लड़की को पहले मनाली और फिर चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। अब उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लड़की को जिप लाइन (Zipline) से गिरते हुए देखा जा सकता है।

Also Read…Kantara 2 की शूटिंग बनी काल, एक और सदस्य की गई जान, फिल्म यूनिट में डर और सन्नाटा

परिवार के साथ हुआ भयानक हादसा

A Terrible Accident Happened With The Family
A Terrible Accident Happened With The Family

दरअसल, नागपुर से मनाली घूमने गए एक पर्यटक परिवार के साथ भयानक हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, नागपुर निवासी प्रफुल्ल बिजवे अपनी पत्नी और बेटी त्रिशा के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने मनाली गए थे.पिछले सप्ताह रविवार 8 जून को प्रफुल बिजवे की बेटी त्रिशा जिप लाइन से लटक कर एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पर जा रही थी. इसी दौरान अचानक जिप लाइन (Zipline) का केबल टूट गया. इसके बाद त्रिशा 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में त्रिशा के पैर में गंभीर चोट आई है।

वीडियो हुआ वायरल

हादसे के बाद त्रिशा को तुरंत मनाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे कोई राहत नहीं मिलने पर चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। इसके बाद अब उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां त्रिशा का इलाज चल रहा है। वहीं, त्रिशा के परिवार ने बताया कि जिप लाइन के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. परिवार का कहना है कि उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली। जिप लाइन (Zipline) के हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read…फिर दोहराया गया चमत्कार! Ruangsak Loychusak की जिंदगी भी सीट 11A ने बचाई, 27 साल पहले भी ऐसे ही बचे थे मौत से

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...