Hyderabad-Couple-Started-An-Intimacy-Show-As-They-Could-Not-Earn-From-Social-Media

Hyderabad Couple: गरीबी एक ऐसी चीज है, जो इंसान से कुछ भी करा सकती है। पैसा कमाने के लिए लोग अपना जमीर तक बेच देते है। ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद के एक दंपती के साथ। कपल (Hyderabad Couple) मोबाइल ऐप पर कथित तौर पर संबंध बनाने की लाइव स्ट्रीमिंग करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दंपति को पैसों की जरूरत थी और उन्होंने आसानी से पैसा कमाने के लिए ऐसा किया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hyderabad Couple
Hyderabad Couple

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अम्बरपेट के मल्लिकार्जुन नगर निवासी दम्पति (Hyderabad Couple) को पुलिस की टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके घर से हाई डेफिनिशन कैमरे सहित कई उपकरण जब्त किए गए। आरोपी व्यक्ति पेशे से कैब ड्राइवर है।

पुलिस के मुताबिक, कपल ने आसानी से पैसे कमाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की बात कबूली है। पुलिस ने बताया कि दंपति अपने अंतरंग संबंधों को लाइव और रिकॉर्ड किए गए वीडियो ऐप यूजर्स को दिखाते थे और इसके बदले में पैसे लेते थे। कपल अपने लाइव वीडियो के लिए 2 हजार रुपये हरेक यूजर से लेते थे। वहीं रिकॉर्डेड वीडियो के लिए 500 रुपये चार्ज करते थे।

यह भी पढ़ें: अगर अपने पिता की बात मान लेती शेफाली जरीवाला, तो दुनिया को नहीं मिलती ‘कांटा लगा’ गर्ल

लाइव स्ट्रीमिंग से की जमकर कमाई

पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी (Hyderabad Couple) मिलकर काफी पैसा कमा रहे थे। ये पैसा इतना है जितना अकेल वो शख्स नहीं कमा सकता था। दोनों लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो के दौरान अपने चेहरे पर मास्क लगाते थे ताकि उन्हें कोई पहचान न सके।

ईस्ट जोन टास्क फोर्स ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दंपत्ति के घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि वीडियो खरीदने वालों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: गंभीर को नहीं रास आ रही शुभमन गिल की कप्तानी? एजबेस्टन हार के बाद बदल सकता है भारत का कप्तान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...