Who Is Ips Anjali Vishwakarma Who Clashed With Bjp Mlc?
Who is IPS Anjali Vishwakarma who clashed with BJP MLC?

IPS Anjali Vishwakarma : उत्तर प्रदेश के मशहूर क्रिकेट स्टेडियम में एक मैच के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इसमें बीजेपी एमएलसी और महिला आईपीएस अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

बीजेपी नेता की जिस आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा (IPS Anjali Vishwakarma) से भिड़त हुई उनका नाम देश की युवा और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल है।

महिला आईपीएस अधिकारी जो है काफी तेज-तर्रार

आईपीएस अधिकारी और बीजेपी एमएलसी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

जिसके बाद महिला आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा (IPS Anjali Vishwakarma) भी सुर्खियों में हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं ये महिला आईपीएस अधिकारी?

जानिए अंजलि विश्वकर्मा के बारे में

Ips Anjali Vishwakarma

अंजलि विश्वकर्मा (IPS Anjali Vishwakarma) मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1993 को हुआ था। देहरादून जैसे शांत और सुरम्य शहर में पली-बढ़ी अंजलि विश्वकर्मा ने बचपन से ही पढ़ाई को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया।

उनके परिवार ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। अंजलि के इसी जुनून और आत्मविश्वास ने उन्हें न सिर्फ शिक्षा बल्कि जीवन में भी बुलंदियों पर पहुंचाया।

IIT कानपुर से पूरी की ग्रेजुएशन

Ips Anjali Vishwakarma

अपनी कड़ी मेहनत और तेज दिमाग के दम पर अंजलि ने देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में गिने जाने वाले आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया। यहां उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

पढ़ाई के दौरान अंजलि को एहसास हुआ कि उनका लक्ष्य सिर्फ एक सफल इंजीनियर बनना ही नहीं है बल्कि देश की सेवा करना भी है।

6 देशों में किया काम, फिर जगा देश के प्रति जज्बा

Ips Anjali Vishwakarma

आईआईटी से डिग्री हासिल करने के बाद अंजलि (IPS Anjali Vishwakarma) ने एक ऑयल कंपनी में नौकरी शुरू की। उन्होंने करीब छह देशों में काम किया और न्यूजीलैंड में रहते हुए वह करीब 4 लाख रुपये महीने यानी सालाना 48 लाख रुपये का पैकेज कमा रही थीं। यह वह दौर था जब अंजलि के पास सभी सुख-सुविधाएं थीं।

नौकरी, विदेश की चकाचौंध और सेटल लाइफ, लेकिन उनके दिल में कुछ और ही था। न्यूजीलैंड में नौकरी करते हुए उन्होंने तय किया कि वह अपने देश के लिए कुछ करेंगी। इसी सपने ने उन्हें यूपीएससी की तैयारी की ओर धकेल दिया।

दूसरी बार में अंजलि ने पास की UPSC परीक्षा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Vishwakarma, IPS (@angie.vish)

यूपीएससी परीक्षा पास करना आसान काम नहीं था। अंजलि (IPS Anjali Vishwakarma) को पहले प्रयास में असफलता का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

नौकरी और आरामदायक जीवन छोड़कर वह भारत लौट आईं और पूरी मेहनत से यूपीएससी की तैयारी की। 2020 में उनकी मेहनत रंग लाई और वह यूपीएससी पास कर 2021 बैच की आईपीएस बन गईं।

कार्यकाल में कई अपराधियों पर कसा शिकंजा

Ips Anjali Vishwakarma

महिला आईपीएस ऑफिसर अंजलि विश्वकर्मा (IPS Anjali Vishwakarma) सीनियर स्केल पर हैं। इससे पहले वह कानपुर में ही बाबूपुरवा और साइबर क्राइम यूनिट में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के पद पर काम कर चुकी हैं।

चार साल के छोटे से करियर में अंजलि ने कई बड़े केस सुलझाए हैं। खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ उनकी मुहिम ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।

यह भी पढ़ें : धोनी की तरह इन खिलाड़ियों ने भी करा लिया अपना ट्रेडमार्क रजिस्टर, अब कोई कॉपी नहीं कर सकता अंदाज़!