Teacher-Raped-16-Year-Old-Student

Teacher : शिक्षक (Teacher) और शिष्य का रिश्ता काफी पवित्र होता है। लेकिन इस कलियुगी संसार में कोई भी रिश्ता पाक नहीं रहा है। हर एक रिश्ता दागदार हो चुका है। ऐसा ही घिनौना केस अब शिक्षिका और शिष्य के बीच आया है।

जहां शिक्षिका के घिनौनी हरकत के चलते इस रिश्ते को बदनाम कर दिया है। एक शिक्षिका (Teacher) ने अपने ही छात्र के साथ संबंध बनाए। इसके चलते ये मामला सुर्खियों में आ गया है।

शिक्षिका ने 16 वर्षीय छात्र के साथ बनाए संबंध

Teacher

दरअसल ये मामला भारत का नहीं बल्कि अमेरिका का है। जहां एक पूर्व शिक्षिका ने कथित तौर पर 16 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाए थे। रिपोर्ट के अनुसार 26 वर्षीय अमेरिकी शिक्षिका (Teacher) जॉसलीन सैनरोमन पर थर्ड-डिग्री यौन आचरण का आरोप लगाया गया है।

साथी शिक्षक ने किया घिनौने अपराध का पर्दाफाश

Teacher

कथित यौन संबंध 2023 में हुआ था, जब सैनरोमन वॉटरफोर्ड टाउनशिप में एक चार्टर स्कूल, ओकसाइड प्रेप एकेडमी में शिक्षिका थी। ओकसाइड प्रेप एकेडमी में काम करते समय सैनरोमन ने 16 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाए थे।

अभियोजकों ने कहा कि उसने अपने साथी शिक्षक को रिश्ते के बारे में बताया था। जिसने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी।

स्कूल प्रशासन ने भी उठाए सख्त कदम

वहीं स्कूल प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि इन आरोपों ने स्कूल की छवि को बिगाड़ा है और यह काफी नुकसान दायक है। ऐसे आरोपों के बारे में पता चलते ही हमने उस शिक्षका (Teacher) पर कार्रवाई की है। साथ ही आशा करते है कि कोर्ट भी उसके खिलाफ उचित कार्रवाई जरुर करेगा।

स्कूल प्रशासन ने बयान में कहा, “हम अपने विद्यालय में छात्रों के लिए एक सुरक्षित और सहायक शिक्षण वातावरण प्रदान करने का प्रयास करते हैं। उनकी सुरक्षा करना और उनका कल्याण करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

कोर्ट के फैसले पर हो सकती है 15 साल की सजा

Teacher

नेशनल हेरिटेज अकादमियों प्रणाली का हिस्सा, ओकसाइड प्रेप अकादमी अपने नैतिक फोकस कार्यक्रम का प्रचार करती है। जो छात्रों को सही और गलत के बीच अंतर को समझने और सराहने में मदद करता है। इसकी जानकारी भी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

फ़िलहाल बता दें कि आरोपी शिक्षिका का केस अभी कोर्ट में चल रहा है। यदि आरोपी शिक्षिका (Teacher) सैनरोमन को तीसरे दर्जे के आपराधिक यौन आचरण के आरोप में दोषी ठहराया जाता है तो उसे 15 साल तक की जेल हो सकती है।

यह भी पढ़ें : नॉनवेज खाने के बहुत शौकीन हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर, हर दिन डिनर में चाहिए दो किलो मुर्गा