Viral Video : बेजुबान जानवर जो मानवीय भाषा और भाव को नहीं समझ पाते है। ऐसे में कुछ ओग ही उन जानवरों को अपना शिकार बनाते है। ऐसी ही एक घटना क्रीमिया में हुई। जहां पर एक रूस की महिला बॉक्सर ने सफारी पार्क में वीडियो (Viral Video) बनाकर अमानवीय हरकत कर दी। इससे ना सिर्फ बेजुबान जानवर पर बुरा असर पड़ा बल्कि मानवता भी शर्मसार हुई है।
रूस की बॉक्सर ने ऑरंगउटान को पिलाया वेप
पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस का प्रतिनिधित्व करने वाली 24 वर्षीय अनास्तासिया लुचकिना ने क्रीमिया के ताइगन सफारी पार्क में रहने वाली 10 वर्षीय मादा ऑरंगउटान डाना को अपनी ई-सिगरेट देते हुए खुद का वीडियो (Viral Video) बनाया था।
वीडियो में, लुचकिना को गुलाबी वेप से एक कश लेते और धुआं छोड़ते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान वह कैद में रह रही डाना को भी वेल का कश देती है। इसके बाद लुचकिना ने ऐसा कई बार किया।
24 वर्षीय बॉक्सर ने हरकत करते हुए बनाया वीडियो
View this post on Instagram
रूस की बॉक्सर अनास्तासिया लुचकिना ने सोशल मीडिया पर यह चौंकाने वाले पल का फुटेज साझा किया। 24 वर्षीय बॉक्सर को इस तरीके की अमानवीय हरकत करते देख लोगों में काफी गुस्सा है।
इस वीडियो (Viral Video) के आने के बाद लोग उन पर कई तरीके की प्रतिक्रिया दे रहे है। सफारी पार्क के पशु चिकित्सक वसीली पिस्कोवॉय ने कहा कि वेप के कारण डाना बीमार पड़ गई थी।
2018 से क्रीमिया अफारी में रह रही ऑरंगउटान
इसके अलावा अब रूस में कुछ ही ओरंगउटान बचे हैं। प्रतिबंधों के कारण, कोई भी उन्हें नहीं ला सकता है। ऑरंगउटान अकेले रहते हैं। इस ओरंगउटान का नाम डाना है और यह क्रीमिया में अपनी तरह का एकमात्र है। कथित तौर पर इसकी भूख खत्म हो गई है।
यह दूसरों से बातचीत करने से मना करती है और पूरे दिन बिना हिले-डुले पड़ी रहती है। वह 2018 से सफारी पार्क में रह रही है।
लोगों की मिल रही बॉक्सर को तीखी प्रतिक्रिया
लुचकिना को अब अपने कार्यों के लिए प्रशंसकों से तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय कर्मचारी एलेक्सागिना ने कहा कि, “यह स्पष्ट रूप से जानवर के साथ जानबूझकर की गई क्रूरता है। वह अच्छी तरह से जानती थी कि वह क्या कर रही है और उसने निश्चित रूप से जानवर को नुकसान पहुंचाया। यह एक अपराध है।”
वहीं वीडियो (Viral Video) के वायरल होने के बाद एक यूजर ने कहा कि “यह दुर्व्यवहार है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, “बेवकूफों में सबसे बड़ा बेवकूफ।”
यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम में सामने आए 6 एहम सवाल, क्या है शेफाली जरीवाला की मौत में किसी का हाथ?