Murder-Case-Daughter-In-Law-Kill-Mother-In-Law

Murder Case : इन दिनों रिश्तों का कभी भी, कोई भी क़त्ल कर रहा है। चाहे पति-पत्नी के रिश्ते हो या मां-बेटे के रिश्ते है हर रिश्ता शर्मसार हो रहा है। ऐसे में अब एक नया मामला (Murder Case) सामने आया है।

यूपी के झांसी से सामने आए इस मामले में एक ऐसा घिनौना सच सामने आया है जो हर किसी का सिर शर्म से झुका देगा। जमीन के टुकड़े को पाने के लिए एक महिला ने वो सब हद पार दी जो किसी ने सोचा तक नहीं था।

जमीन विवाद को लेकर बहू ने की सास की हत्या

Murder Case

दरअसल मामला यूपी के झांसी टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव का है। जहां पर सुशीला नामक महिला का शव बरामद हुआ था। इस पर मृतका के पति अजय कुमार राजपूत ने हत्या (Murder Case) का केस दर्ज कराया था। इस केस को हल करने में पुलिस को ऐसे ऐसे सच सच पता चले है जिससे हर किसी का दिमाग खराब हो सकता है।

22 जून को सुशीला का शव बरामद हुआ था उसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की थी और शक की सुई सुशीला की ही छोटी बहू पूजा पर जाकर अटकी।

बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

Murder Case

हत्या का कारण जमीन विवाद था। सुशीला की छोटी बहू चाहती थी कि 16 बीघा जमीन में से उसे आधी जमीन का हिस्सा मिलना चाहिए। लेकिन सास सुशीला ऐसा करने में राजी नहीं थी। दूसरी और सुशीला के पति अजय और बड़ा बेटा संतोष इस बात से राजी था।

सास के प्रतिरोध करने पर बहू ने सास को मरवाने (Murder Case) के लिए अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल का सहारा लिया। जिन्होंने उसके घर जाकर उसकी सास का काम तमाम कर दिया।

जमीन हड़पने के लिए जेठ और ससुर से भी बनाए संबंध

Murder Case

पुलिस को तब शक हुआ जब सुशीला की हत्या के बाद से ही पूजा फरार थी। तब जाकर पुलिस ने उसे दबोचा और उसने बाकी साथियों के नाम भी उगल दिए। इतना ही नहीं इसके साथ ही और भी सच बाहर निकले। जिसमें पूजा ने बताया कि उसने उसके पहले पति की हत्या भी करवाई थी।

फिर वह मृतका सुशीला के छोटे बेटे कल्याण के करीब आई। आरोपी पूजा ने बताया कि कल्याण की अचानक मौत (Murder Case) हो जाने के बाद वह जेठ संतोष और ससुर के भी करीब आने लगी थी।

सास ने जमीन देने से मना किया तो करवा दी हत्या

Murder Case

हालांकि जब जेठ संतोष पूजा से दूर जाने लगा तो पूजा अकेली रहने लगी। साथ ही वह जमीन विवाद को लेकर भी चिंता में रहने लगी थी। वह जमीन में अपना आधा हिस्सा मांगने लगी। लेकिन मृतका और उसकी सास सुशीला को पूजा पार भरोसा नहीं था। जब बात नहीं बनी तो उसने अपनी बहिन कल्याणी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या (Murder Case) करवा दी।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,4,4,4……इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का फिर आया तूफान, धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए जड़ा शतक