A-Single-Girl-Was-Roaming-Around-With-Six-Boys-Then-Such-A-Video-Came-Out-That-Everyone-Was-Shocked
A single girl was roaming around with six boys, then such a video came out that everyone was shocked!

Video: इस दौर में 100 में से सिर्फ़ 2% लोग ही भरोसेमंद हैं. आजकल किसी पर भी भरोसा करना बहुत मुश्किल हो गया है. अपने माता-पिता के अलावा, आपका साथी भी आपका सच्चा साथी नहीं है. इसलिए अगर लोगों को खुशी चाहिए तो मज़बूत बने रहना बहुत ज़रूरी है. इस जालिम दुनिया के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की छह बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है. इस वायरल वीडियो को देखते ही आपका सिर घूम जाएगा।

सारे आशिकों ने बिछाया जाल

बांग्लादेश वायरल वीडियो (Video) में लड़की की चालाकी ऐसी थी कि उससे डेट करने वाले लड़के आसानी से बेवकूफ बन जाते थे और यह चालाक लड़की अपने प्रेमियों को प्यार का भरोसा देकर उनके साथ टाइम पास कर रही थी. लेकिन कहते हैं न कि सच्चाई आखिर सामने आ ही जाती है.

लड़की के छह प्रेमियों में से एक को शक होता है कि कुछ गड़बड़ है और वह थोड़ी छानबीन करता है. जब उसे सच्चाई पता चलती है कि वह अकेला नहीं है जो लड़की के प्रेम जाल में फंसा है, बल्कि उसके साथ पांच और प्रेमी भी हैं, तो वह चौंक जाता है. लड़के का दिल टूट जाता है लेकिन वह इस चालाक लड़की को सबक सिखाने का फैसला करता है।

Also Read…पहलगाम अटैक से भी नहीं टूटा पाक मोह, इस भारतीय खिलाड़ी को सिर्फ पाकिस्तानी होटल का खाना ही पसंद

लड़की के बॉयफ्रेंड ने खेला गेम

लड़का लड़की को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाता है और अपने 5 अन्य ब्वॉयफ्रेंड को भी उसी डेट पर बुलाता है. बांग्लादेश वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का लड़की के गले में बाहें डाले हुए उसके साथ डेट पर रेस्टोरेंट में बैठा है और लड़की को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है। लड़की आराम से अपने पहले बॉयफ्रेंड के साथ प्यार कर रही थी तभी उसके बाकी 5 बॉयफ्रेंड वहां आ पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी.

अब लड़की अपने सभी ब्वॉयफ्रेंड को एक साथ देखकर चौंक गई और वो भी इस तरह कि आंख मिलाना भी महंगा पड़ गया। बांग्लादेश के वायरल वीडियो (Video) में जब लड़की की हकीकत सामने आई तो बाकी ब्वॉयफ्रेंड भी हैरान रह गए और किसी को समझ नहीं आया कि क्या कहें।

लोगों ने लिए खूब मजे

घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर ‘घर के क्लेश’ हैंडल से शेयर किया गया है और यूजर्स ने खूब कमेंट किए हैं। बांग्लादेश वायरल वीडियो को लेकर किसी ने लड़की की बुद्धिमत्ता की तारीफ करते हुए कहा कि उसे किसी कंपनी का सीईओ होना चाहिए, तो किसी ने इसका मजाक उड़ाया।

सच्चाई सामने आने के बाद लड़की के सभी बॉयफ्रेंड उससे जवाब जानने की कोशिश करते नजर आए, तो कुछ सिर पकड़कर बैठे रहे। इस घटना से यूजर्स को यही सीख मिली है कि अपने पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, आजकल पूरी जांच-पड़ताल जरूरी है।

Also Read…मां मुस्लिम, खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस