Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में हिन्दूओं के साथ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यहाँ की महिलाओं और लड़कियों को रात-दिन प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं अब एक नया मामला सामने आया है। सिंध प्रान्त के बदीन जिला जो कि एक शांत और ग्रामीण इलाका है। जहां हिंदू समुदाय सालों से डर के साये में जी रहा है। लेकिन 1 जुलाई की रात को जो हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
पाकिस्तान में 15 साल की हिन्दू लड़की अगवा
पाकिस्तान (Pakistan) दरावर इत्तेहाद के अध्यक्ष शिवा काछी के अनुसार, एक अन्य मामले में संघर में एक 15 वर्षीय हिंदू लड़की को अगवा कर लिया। और अभी तक उस लड़की का सुराग नहीं मिल पाया है। 15 साल की इस हिन्दू लड़की को पाकिस्तानी मुसलमानों ने अगवा कर लिया और जबरदस्त इसका निकाह करवा दिया। निकाह भी एक अधेड़ व्यक्ति के साथ हुआ है। इस घटना से लोगों में काफी रोष है। यहाँ पर ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहाँ कई केस देखे जा चुके है।
लड़की की करवाई गई जबरदस्ती अधेड़ व्यक्ति से शादी
लोगों का कहना है कि इन केस में पुलिस की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं और जब पीड़िता के माता-पिता/वकील मामले को अदालत में ले जाते हैं तो उन्हें अदालत में पेश कर दिया जाता है। पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत से यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है तो लोगों में काफी रोष उत्पन्न हुआ है। जिसने वहां हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लड़की के चाचा ने मानवाधिकार से लगाई गुहार
एक रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित लड़की के चाचा जो कि 45 वर्षीय एक साधारण ग्रामीण हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इस भयावह घटना के बाद, पाकिस्तान का मानवाधिकार आयोग तुरंत हरकत में आया और सिंध पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए। आयोग ने कहा कि यह घटना पाकिस्तान दंड संहिता के तहत एक गम्भीर आपराध है।
अभी तक नहीं मिल पाया सुराग
पाकिस्तान (Pakistan) के आयोग ने सख्त आदेश देते हुए पुलिस को इस पर कार्रवाई करने की हिदायत दी है। साथ ही जो भी इसमें आरोपी है उन्हें कढ़ी से कढ़ी सजा देने का आदेश दिया है। हालांकि अभी तक इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही पुलिस का लचीली कार्रवाई सामने आई है। अब देखना होगा कि लड़की का कब तक पता चलता है।
यह भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज के बीच छीनी गई कप्तानी! बोर्ड के फैसले से ड्रेसिंग रूम में मचा भूचाल