Rich-Man-Did-Such-Thing-That-You-Will-Be-Shocked

Rich Man : दुनिया में कई अमीर व्यक्ति (Rich Man) है जिनकी संपत्ति अरबों और खरबों में है। वहीं भारत के रहने वाले मुकेश अंबानी भी दुनिया के अमीर व्यक्तियों में अपना स्थान रखते है। लेकिन एक ऐसा अमीर व्यक्ति है जिसने अंबानी को भी पीछे छोड़ा है और ऐसा काम कर दिया जिसे शायद ही किसी ने सोचा होगा। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने जो काम किया है उससे हर को उन पर गर्व महसूस करेगा।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने किया बड़ा दान

Rich Man

हम बात कर रहे हैं सबसे अमीर व्यक्ति (Rich Man) एलॉन मस्क की। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने करीब 112 मिलियन डॉलर यानि करीब 960 करोड़ रुपये मूल्य के 2,68,000 टेस्ला शेयर दान किए हैं। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में दाखिल दस्तावेजों में कहा गया है कि मस्क ने कुछ चैरिटी को दान किए गए हैं। विगत 100 साल में किया गया ये सबसे बड़ा दान है।

2025 की शुरुआत में लिया था मस्क ने फैसला

Rich Man

इतना ही नहीं फाइलिंग में यह भी कहा गया है कि जिस चैरिटी को ये शेयर दिए गए हैं, उसका इन शेयरों को बेचने का कोई इरादा नहीं है। बता दें ये मस्क ने साल के शुरुआत में किया था। जिसमें उन्होंने कुछ शेयरों को चैरिटी के लिए दिया था।

हालांकि कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह टैक्स से बचना चाहते थे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई बात उजागर नहीं हुई है।

पहले भी कई बार कर चुके हैं दान

Rich Man

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब अमीर व्यक्ति (Rich Man) एलन मस्क ने बड़ा दान किया हो। 2022 में उन्होंने अगस्त से दिसंबर के बीच 1.95 बिलियन डॉलर यानि करीब 16 हजार करोड़ रुपये मूल्य के टेस्ला शेयर दान किए थे। इसी तरह 2021 में उन्होंने 5.7 बिलियन डॉलर यानि करीब 48 हजार करोड़ रुपये मूल्य के टेस्ला शेयर दान किए थे।

मस्क ने ये शेयर अपने फाउंडेशन को दान किए थे। साल 2021 में भी उन्होंने 5.7 बिलियन डॉलर मूल्य के टेस्ला शेयर दान किए थे जिसके बारे में बाद में पता चला था कि ये शेयर उनके अपने फाउंडेशन को दिए गए थे।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं एलॉन मस्क?

Rich Man

फ़ोर्ब्स के अनुसार मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Rich Man) हैं और जिनकी कुल संपत्ति 408.3 बिलियन डॉलर है। टेस्ला में लगभग 12.8% हिस्सेदारी रखते हैं। उन्होंने नवीनतम दान पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। ये परोपकारी कार्य मस्क के दान पर बढ़ते ध्यान को दर्शाते हैं, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जो उनके तकनीकी और मानवीय हितों से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें : लड़की बनने के बावजूद करोड़ों कमा रही हैं अनाया बांगर, नेटनर्थ जान उड़ जाएंगे होश