Suresh Raina: क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखरने के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है। जी हां मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) अब फिल्मों में बतौर एक्टर अपनी नई इनिंग शुरू करने जा रहे है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना अब एक्टिंग की पिच में कदम रखने वाले है। जिसकी जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ड्रीम नाइट स्टोरीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है।
Suresh Raina की फिल्मों में एंट्री

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले है। जिसकी जानकारी प्रोडक्शन हाउस ड्रीम नाइट स्टोरीज ने सोशल मीडिया पर दी है। आपको दें, प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने रैना (Suresh Raina) की इस नई इनिंग का ऐलान किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रैना एक क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री कर रहे हैं, जहां फैंस जोरदार तालियों और चियर से उनका भव्य स्वागत करते नजर आ रहे है।
इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी क्रिकेट के इर्द- गिर्द घूमती है। इस फिल्म का निर्देशन लॉगन कर रहे हैं और डी. सरवण कुमार इसी प्रोड्यूस कर रहे हैं। आपको बता दें, ड्रीम नाइट स्टोरीज प्रोडक्शन हाउस की यह पहली फिल्म है और रैना इसमें बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बदलेगा कप्तान, शुभमन गिल की जगह ये खिलाड़ी सँभालेगा कमान
शिवम दुबे ने लोगों किया लॉन्च
भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस का ऑफिशियली नाम और उसका लोगो लॉन्च किया है। जिसके बाद यह और भी साफ हो गया है कि फिल्म पूरी तरह से क्रिकेट-थीम पर निर्धारित होगी और इसमें सुरेश रैना (Suresh Raina) की क्रिकेटिंग छवि को निखारने की कोशिश की जाएगी।
Suresh Raina क्रिकेट करियर
भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनकी गिनती भारत के सबसे सफल मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ों में की जाती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 322 मैचों में करीब 8000 रन बनाए हैं। इसके अलावा वो तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
रैना का आईपीएल करियर भी बेहद शानदार रहा है। 205 मुकाबलों में उन्होंने 5,528 रन बनाए हैं और उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ का टाइटल भी मिला है। चार बार सीएसके को चैंपियन बनाने में रैना ने अहम भूमिका निभाई है। उनके 100* रन की पारी आज भी आईपीएल की यादगार पारियों में से एक मानी जाती है।
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा के बाद अब इस हसीना के लिए धड़कता है युजवेंद्र चहल का दिल, बोले– “मैं उसे सिंदूर लगाना चाहता हूँ”