Husband’s Murder : पत्नियों द्वारा पति की हत्या (Husband’s Murder) के मामले आए दिन सुर्खियाँ बटोर रहे है। नई-अई कहानियां और मकसद सिर्फ एक, जिसमें पति अपनी जान से हाथ धो बैठता है।
ऐसी ही कुछ वाकया महाराष्ट्र के नागपुर में देखने को मिला है। जहां पर एक पत्नी ने पति को मौत के घाट उतर दिया है।
पति लकवे से ग्रसित तो पत्नी का किसी और से बना संबंध
नागपुर के तरुडी खुर्द इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 30 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस खौफनाक हत्याकांड (Husband’s Murder) को शुक्रवार को अंजाम दिया गया।
मृतक चंद्रसेन रामटेके जिसकी उम्र 38 वर्ष है, वह पिछले एक साल से बिस्तर पर था और चल नहीं सकता था। वह लकवे की बीमारी से पीड़ित था। चंद्रसेन की बीमारी के दौरान उसकी पत्नी दिशा का 28 वर्षीय आसिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला से प्रेम संबंध हो गया।
चंद्रसेन के बुरे बर्ताव के चलते रची हत्या की साजिश
जब चंद्रसेन को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो घर में तनाव बढ़ गया। वह पत्नी को भी भला बुरा कहता था। वह लगातार दिशा पर तरह-तरह के आरोप लगाता था। वह बच्चों के सामने ही दिशा को अपमानित करता था। जिसके कारण दोनों के बीच लगातार झगड़े होते रहते थे।
इससे गुस्सा होकर पत्नी दिशा ने एक दिन चंद्रसेन को रास्ते से हटाने की पूरी योजना बना ली थी। पुलिस के अनुसार हत्या (Husband’s Murder) की साजिश 4 जुलाई को दोपहर 2:30 से 3:30 बजे के बीच रची गई थी।
दिशा ने चंद्रसेन की मौत बताई थी सामान्य
प्रथम द्रष्टया मामले की जांच में आरोपी दिशा ने पुलिस को काफी बहकाने की कोशिश की थी। महिला ने पहले पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि उसके पति की मौत बीमारी के कारण हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई।
रिपोर्ट में पता चला कि चंद्रसेन की मौत गला घोंटने से हुई है। पुलिस ने जब दिशा से कठोरता से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला सच
यह स्पष्ट हो गया कि हत्या (Husband’s Murder) पूरी तरह से पूर्व नियोजित थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना की खूब चर्चा हो रही है दिशा ने अपने प्रेमी आसिफ को घर बुलाया। जैसे ही चंद्रसेन बिस्तर पर गहरी नींद में लेटा, दोनों ने मिलकर उसके चेहरे पर तकिया दबा दिया।
उसकी सांसें थम गईं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : आकाशदीप अकेले नहीं! बिहार के ये 3 धाकड़ खिलाड़ी भी बदल सकते हैं मैच का रुख, लेकिन गंभीर की नजरअंदाज़ी जारी