She-Became-The-Owner-Of-The-Company-That-Fired-Her-A-Girl-Did-Such-A-Thing-That-She-Became-A-Millionaire
she-became-the-owner-of-the-company-that-fired-her-a-girl-did-such-a-thing-that-she-became-a-millionaire

Company: सोशल मीडिया का जमाना है और किसी भी चीज को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता। इन दिनों जॉब सर्च साइट लिंक्डइन (LinkedIn Google Search) पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इस महिला ने अपना परिचय दिया है और अपने प्रोफेशनल करियर के बारे में बात की है.

तो चलिए जानें कि आखिर कौन है ये लड़की जिसे कंपनी (Company) ने बाहर निकाल दिया लेकिन फिर भी वो कंपनी की मालकिन बन गई?

नौकरी छूटने से खत्म हुई दुनिया

देश में नौकरीपेशा लोगों का एक बड़ा वर्ग है. पिछले कुछ सालों से हर तरह की कंपनी (Company) में छंटनी की जा रही है, चाहे वह बड़ी हो या छोटी। छंटनी का मतलब है कि कंपनी बिना किसी कारण के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देती है. एक बार नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद नई नौकरी पाना मुश्किल हो जाता है।

ऐसा ही कुछ हुआ स्पेन की एक कंपनी में काम करने वाली मार्टा पुएर्टो के साथ। जानिए उनकी पूरी कहानी और उन्होंने ऐसा क्या किया कि पूरी दुनिया उनकी चर्चा कर रही है.

Also Read…हर घंटे 1 लाख की कमाई करते हैं भारतीय खिलाड़ी, दोहरे शतक पर मिलता है डबल बोनस

लाख कोशिशें हुई नकाम

मार्टा पुएर्टो को B2B और B2C कंपनियों (Company) में काम करने का 6 साल का अनुभव है। एक दिन अचानक उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और इधर-उधर घूमने लगीं।

फिर वापस आकर नई नौकरी की तलाश शुरू कर दी. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी मार्टा पुएर्टो को कहीं नौकरी नहीं मिली। इस दौरान उसने अपने सभी संपर्कों से संपर्क किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

फिर ऐसे बनीं कंपनी की मालकिन

अपनी नौकरी खोने के बाद, मार्टो पुएर्टो ने अपने खाली समय में 1.42 सेकंड का एक वीडियो बनाया। उन्होंने इसे लिंक्डइन पर पोस्ट किया, उम्मीद है कि उनके 100-200 कनेक्शन इसे देखेंगे। लेकिन वह वीडियो इतना वायरल हुआ कि उनके पास इंटरव्यू कॉल्स की लाइन लग गई। लिंक्डइन पर इस वीडियो को 74,776 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही वायरल वीडियो पर अब तक 4,603 कमेंट्स भी आ चुके हैं।

मार्टो पुएर्टो ने अपना बायोडाटा कई कंपनियों (Company) को भेजा था। लेकिन हर जगह से उन्हें निराशा ही मिल रही थी। फिर उन्होंने अपने खाली समय का फ़ायदा उठाया और ‘मीट मार्टा: द मूवी’ शीर्षक से यह वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने खुद का परिचय देते हुए वीडियो फॉर्मेट में अपना बायोडाटा शेयर किया है। इसके बाद उनके पास जॉब ऑफर और इंटरव्यू कॉल की लाइन लग गई है। लोग इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर कर रहे हैं।

Also Read…VIDEO: मराठी भाषा पर टिप्पणी करना पड़ा भारी! राखी सावंत की दोस्त के साथ नेता के बेटे ने की सरेआम बदसलूकी