Top Cars In June : भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री जून (Top Cars In June) महीने में करीब 5 फीसदी बढ़ी है। FADA का कहना है कि भारी बारिश और बाजार में पैसों की कमी के बावजूद वाहनों की बिक्री बढ़ी है। जून 2025 में कारों का बोलबाला ज्यादा रहा है। इस महीने में लोगों ने कार खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस साल सबसे ज्यादा बिक्री जून में हुई है। तो आइए जानते है किस कार को लोगों नने ज्यादा पसंद किया और किसकी ज्यादा बिक्री (Top Cars In June) हुई है।
1. हुंडई क्रेटा
जून (Top Cars In June) के महीने में हुंडई की क्रेटा कार को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस गाड़ी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। जून महीने में क्रेटा की 15786 यूनिट्स बिकी है। इस कार को लोगों ने काफी पसंद किया है। हुंडई क्रेटा की कीमतों की बात करें तो हुंडई क्रेटा की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है।
इसमें 1.5 लीटर तक के पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं और इनका माइलेज 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। लुक और फीचर्स के मामले में क्रेटा और क्रेटा ईवी काफी जबरदस्त हैं।
2. मारुति सुजुकी डिजायर
पिछले महीने (Top Cars In June) मारुति सुजुकी डिजायर के 15484 यूनिट्स बिके थे। इस कार की भारतीय बाजार में महज 6.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत है। इसका टॉप-स्पेक वेरिएंट आपको 11.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल सकता है। इसे कुल 9 अलग-अलग वेरिएंट और पेट्रोल के साथ-साथ CNG ईंधन विकल्पों में खरीदा जा सकता है।
कंपनी इसे सिंगल पेन सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट जेसे प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश करती है। इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा है। मारुति सुजुकी डिजायर एक फ्यूल एफिशिएंट कार है। इसका 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन 80 bhp की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
3. मारुती सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी ब्रेजजा जो एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है इसने जून (Top Cars In June) में 14,507 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी, आकर्षक डिज़ाइन और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं ने इसे युवा खरीदारों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। ब्रेजा का CNG वैरिएंट भी बाज़ार में काफ़ी पसंद किया जा रहा है।
ब्रेज़ा का माइलेज 17.38 से 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपए से लेकर 14.14 लाख रुपए है।
4. मारुति सुजुकी एर्टिगा
मारुति सुजुकी एर्टिगा ने 14,151 यूनिट की बिक्री (Top Cars In June) के साथ चौथा स्थान हासिल किया। इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 103PS और 137Nm जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का भी ऑप्शन मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं CNG वेरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट की जगह 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कनेक्टेड कार फीचर्स में व्हीकल ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 8.96 लाख से लेकर 13.26 लाख तक जाती है।
5. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 13,275 यूनिट की बिक्री (Top Cars In June) के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। यह हैचबैक अपने स्पोर्टी डिज़ाइन, बेहतरीन हैंडलिंग और किफायती कीमत के लिए युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है। स्विफ्ट के पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट ग्राहकों को आकर्षित करते हैं, और इसका दमदार माइलेज इसे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पसंदीदा बनाता है।
मारुति स्विफ्ट ZXI प्लस AMT डुअल टोन टॉप मॉडल है। सुरक्षा के लिए, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैण्डर्ड के तौर पर दिए गए हैं। 2025 मारुति स्विफ्ट में 3 सिलेंडर, 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल है। इसकी कीमत 6.49 लाख से लेकर 9.64 लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें : सलमान देवर, तब्बू भाभी, सैफ भाई और …1999 की वो बॉलीवुड फिल्म जिसमें एक साथ दिखाई दिए 26 स्टार्स