Granddaughter Gifts Grandmother An Ai-Created Video Of Her Late Grandfather On Her Birthday, Viral Video
Granddaughter gifts grandmother an AI-created video of her late grandfather on her birthday, viral video

Viral Video : AI टेक्नोलॉजी का खुमार लोगों पर जमकर छाया हुआ है। इसका उपयोग काफी हो रहा है। इंटरनेट पर एआई से बने वीडियो (Viral Video) काफी वायरल हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। आइए जानते हैं आखिर क्या है इस पूरा मामला जिसे देख यूजर्स भी भावुक हो गए हैं।

AI टेक्नोलॉजी से पोती ने दादी को दिया शानदार गिफ्ट

Viral Video

दरअसल इंटरनेट पर वायरल वीडियो (Viral Video) में पोती ने AI की मदद से अपने स्वर्गवासी दादा की मुलाक़ात दादी से करवाई है। दादी का जन्मदिन था और यही उनके लिए पोती की ओर से गिफ्ट था।

पोती ने दादा का AI से वीडियो बनाया जो कि अब इस दुनिया में नहीं है। पोती से ऐसा सरप्राइज पाकर दादी का रिएक्शन लोगों का दिल जीत रहा है। दादी को देखकर आप भी भावुक हो जाएँगे।

दादी और दादा का वीडियो इंटरनेट पर छाया

Viral Video

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @apoorva_vijaykumar के अकाउंट से शेयर किया गया है। जन्मदिन के तोहफे के तौर पर शेयर किए गए इस वायरल वीडियो (Viral Video) में उनकी भावुक प्रतिक्रिया भी दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि पोती ने AI की मदद से दादा और दादी का वीडियो बनाया है।

जिसमें दादी अपने पति यानि दादा के साथ फिर से हाथ में हाथ डाले चल रही हैं। इस भावुक मिलन को कुछ ही समय में दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

इस लिंक पर पढ़ें सभी वायरल खबरें : https://hindnow.com/tag/viral-video

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अपूर्वा ने यह वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया, “जन्मदिन मुबारक अम्मू। मुझे पता है कि अप्पूपन के बिना जीना मुश्किल है। इसलिए मैंने आपको याद दिलाने के लिए यह बनाया है। वह अभी भी यहाँ हैं। हर छोटी-छोटी खुशी में शामिल है।

आप उन्हें देख नहीं सकते, लेकिन वह आप पर नज़र रख रहे हैं। आपकी रक्षा कर रहे हैं और हमेशा आपके साथ चल रहे हैं।”

लोगों के दिलों पर छाया वीडियो

Viral Video

लोगों को यह वीडियो (Viral Video) बहुत पसंद आ रहा है कि कैसे AI का इस्तेमाल पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए किया जा रहा है। इस पर लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल’। वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि, ‘यह बहुत खूबसूरत है।’

कई दर्शकों ने कहा कि उनकी आँखों में आँसू आ गए। उन्होंने इसे एक खूबसूरत वायरल वीडियो (Viral Video) बताया है। यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों के दिलों को छू रहा है।

यह भी पढ़ें : बेटे ने पिता को जन्मदिन पर दी पसंदीदा बाइक, नंबर प्लेट देख छलक पड़े आंसू, वायरल हुआ VIDEO 

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...