Rahul Gandhi: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। इसलिए तमाम राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में जुट गई है। चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके कारण सियासी पारा हाइ हो गया है।
आपको बात दें, इस वायरल वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर सैनिटरी पैड पर दिखाई गई है। जिसके बाद लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। तो आइए आपको बताते है क्या है इस वीडियो की पूरी सच्चाई….
कांग्रेस बांट रही सैनिटरी पैड

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने महिला वोटर्स को रिझाने के लिए एक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें वह महिला वोटर्स को सैनिटरी पैड बांटेंगे। आपको बता दें, इस कैंपेन के तहत कांग्रेस पूरे बिहार में 5 लाख सैनिटरी पैड बांट रही है।
इन सैनिटरी पैड्स के पैकेट्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी की फोटो छापी हुई है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब सैनिटरी पैड के ऊपर भी राहुल गांधी की फोटो छपी रहने का दावा किया गया है।
यह भी पढ़ें: इतनी जल्दी तो चाय भी नहीं बनती! अफ्रीका की टीम 7 रन पर हुई ढेर, सिर्फ 5 मिनट में खत्म हुआ मैच
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सैनिटरी पैड पर राहुल (Rahul Gandhi) की फोटो का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो देख लोग कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर ट्रोल करने लगे। मामले को बढ़ता देख कांग्रेस ने राहुल गांधी की सैनिटरी पैड पर तस्वीर को लेकर एक नया वीडियो जारी कर वायरल हो रहे वीडियो को फेक और फर्जी बताया है।
कांग्रेस ने बताई सच्चाई
सैनिटरी पैड को लेकर झूठ बोल रही BJP
सच जान लीजिए 👇 pic.twitter.com/qqvvhMUg4E
— Congress (@INCIndia) July 5, 2025
अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस वायरल हो रहे वीडियो पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा है, और वह दिखाती है कि इस सैनिटरी पैड में कोई भी तस्वीर नहीं है। कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, सैनिटरी पैड को लेकर झूठ बोल रही बीजेपी, सच जान लीजिए’
कांग्रेस ने दावा किया है कि जिस वीडियो में सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो छपी होने के दावे किए जा रहे है, वो फेक है। कांग्रेस ने कहा कि सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो छापी है इस बात पर कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस के मुताबिक सोशल मीडिया, राहुल की सैनिटरी पैड के साथ फोटो वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह सरासर फेक है।
यह भी पढ़ें: चेन्नई के एक होटल में दिग्गज अभिनेता के साथ पकड़ी गई रेखा, बीवी ने एक ही बिस्तर पर…..