Rajasthani Ritual : भारत में अलग-अलग जगहों की अलग प्रथाएं और रीति-रिवाज होते है। वहीं राजस्थान प्रदेश में भी कई तरीके के रिवाज (Rajasthani Ritual) प्रचलित है। लेकिन राजस्थान की एक ऐसी रस्म सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है।
इंटरव्यू में एक लड़की ने बताया कि राजस्थान में ऐसा रिवाज है कि जिस लड़की की शादी होती है उसे अपने ससुराल में ससुर और देवर के साथ पहले संबंध बनाने पड़ते है।
राजस्थान की अजीब रस्म, ससुर के साथ बनाने पड़ते है संबंध
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे है वीडियो में एक लड़की ने ये खुलासा किया है कि, इस लड़की का नाम राशिका तिवारी है और इसका वीडियो पोडविज़न नामक इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है।
राशिका खुद को लॉयर बता रही है। इस पोस्ट में इस पूरे वीडियो का लिंक भी दिया गया है। जो यूट्यूब पर अपलोड किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की ने कई बातों के बारे में जिक्र किया है। वहीं बातों-बातों में वह खुलासा करती है कि राजस्थान में ऐसी रस्म (Rajasthani Ritual) प्रचलित है जिसमें बहू को ही ससुर के साथ संबंध बनाने पड़ते है। जब भी नई बहू घर में आती है तो उसे पहले देवर के साथ भी संबंध बनाने पर मजबूर किया जाता है।
साथ ही उसके पहले बच्चे को भी खत्म कर दिया जाता है। इस रस्म को सुनकर हर कोई चौंक गया है। हालांकि इस वीडियो में उन्होंने राजस्थान की उस जगह का खुलासा नहीं किया है, जहां यह रस्म (Rajasthani Ritual) प्रचलित है।
लोगों की प्रतिक्रिया आई सामने
राजस्थान में नहीं है इस तरीके की कोई प्रथा

यह भी पढ़ें : Smriti Irani की कमाई में 7,800% की छलांग, जानें ‘क्योंकि सास भी…’ के रीबूट के लिए ले रहीं कितनी मोटी रकम