Not-Just-A-Captain-But-Also-A-Millionaire-See-The-Comparison-Of-Rohit-Sharma-Vs-Virat-Kohlis-Earnings-Property-And-Cars

Rohit Sharma vs Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma vs Virat Kohli) न सिर्फ बल्लेबाजी के महारथी हैं, बल्कि मैदान के बाहर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और आज के समय में भारत के सबसे रईस और लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इन दोनों सितारों की कमाई, लग्जरी प्रॉपर्टीज़ और कार कलेक्शन के बारे में।

Rohit Sharma vs Virat Kohli कमाई

Rohit Sharma Vs Virat Kohli
Rohit Sharma Vs Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की कमाई की बात करे तो वह लगभग रु214–218 करोड़ तक आंकी जाती है । उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड में रखा गया है, जिससे उन्हें ₹7 करोड़ सालाना + मैच फीस मिलती है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें ₹16.3 करोड़ में रिटेन किया था।हर ब्रांड एन्डॉर्समेंट की फीस करीब ₹5 करोड़ है ।

वहीं विराट कोहली की नेटवर्थ की बात करें उनकी कमाई लगभग ₹1,050 करोड़ आंकी जाती है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से वह प्रति सीजन ₹21 करोड़ कमाते है। ब्रांड एन्डॉर्समेंट से उनकी ₹200 करोड़ की सालाना कमाई होती है। किंग कोहली MRF, Puma, Audi, One8, WROGN जैसे बड़े ब्रांड्स से जुड़े हुए है।

ऐसे में कमाई के मामले में विराट कोहली का पलड़ा रोहित शर्मा (Rohit Sharma vs Virat Kohli) से भारी है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अंतिम 2 टेस्ट मैचों से बाहर होंगे ऋषभ पंत! ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

प्रॉपर्टी

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma vs Virat Kohli) की प्रॉपर्टी पर नजर डाले दे, हिटमैन के पास Worli, मुंबई में एक 6,000 sq.ft. का पेंटहाउस है जिसका मूल्य करीब ₹30 करोड़ है। वहीं किंग कोहली की प्रॉपर्टी की बात करें तो मुंबई (Worli) में उनका एक फ्लैट है जिसकी कीमत करीब ₹34 करोड़ है।

इसके अलावा विराट का एक गुरुग्राम में मकान है जिसकी कीमत करीब ₹80 करोड़ है, किंग कोहली का अलीबाग में समुद्र के पास एक विला भी है जिसकी कीमत लगभग ₹32 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा किंग कोहली उनके और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के संयुक्त संपत्ति का कुल मूल्य ₹1,250 करोड़ के करीब है।

Rohit Sharma vs Virat Kohli कार कलेक्शन

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma vs Virat Kohli) के कार कार कलेक्शन की बात करें तो दोनों के पास ही एक से बढ़कर एक लग्जरी कार है, आपको बता दें, हिटमैन के पास Lamborghini Urus जिसकी कीमत (₹4.18 क्रोड़),Mercedes S-Class 350d (₹1.5 क्रोड़), Mercedes GLS 400d (₹1.5 क्रोड़), BMW M5 (₹1.79 क्रोड़), और Range Rover HSE LWB (₹2.8 क्रोड़) जैसी कारों का कलेक्शन है।

वहीं विराट कोहली के कार कलेक्शन की बात करे तो उसमें Lamborghini Huracan (₹3.22 क्रोड़), Porsche 911 (₹3.51 क्रोड़), Bentley Continental GT (₹4.04 क्रोड़), Bentley Flying Spur (₹3.80 क्रोड़), Audi R8 V10 / LMX सहित अन्य ऑडी मॉडल्स की कारे शामिल है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6… रनों की सुनामी में बह गई बॉलिंग! ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोके 1107 रन, बना दिया इतिहास

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...