Radhika Yadav: अगर बेटी बड़ा नाम कमाए, तो सबसे पहले माता-पिता को ही गर्व होगा। लेकिन कौन जानता है, जिस पिता ने बेटी को दुनिया दिखाई, उसी ने अपनी लाड़ली की जिंदगी छीन ली. हाल ही में आपने यह खबर सुनी होगी कि गुड़गांव सेक्टर 57 में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) के पिता ने उनके सिर में गोली मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच आगे जानते हैं की इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
रील्स या इनामुलहक ने ली Radhika Yadav की जान
I'm not saying whether father was right or wrong, but getting killed by your father is better than dying in fridge with suffering pain. Radhika had deeper ties with Muslim boys and there are speculations that she might be dating muslims, and given the current situation of… pic.twitter.com/lUUFQKVbdA
— Adarsh Kashyap (@i_adarshkashyap) July 11, 2025
राधिका रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि पिता को अपनी बेटी का रील बनाना पसंद नहीं था क्योंकि इसके लिए वह सामाजिक मर्यादा और परिवार की गरिमा को दांव पर लगा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बात सामने आई कि राधिका यादव (Radhika Yadav) ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने इनाम-उल-हक के साथ शूटिंग की थी, यह वीडियो उनके पिता को बिल्कुल पसंद नहीं आया। राधिका के पिता ने उन्हें इसे डिलीट करने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने एक न सुनी.
आपको बता दें कि दोनों की मुलाक़ात सिर्फ़ प्रोफेशनली हुई थी। एक-दो बार इंस्टाग्राम पर उनकी बातें होती थीं, लेकिन वो सिर्फ़ काम की वजह से।
Also Read…एयर इंडिया प्लेन क्रैश से पहले पायलट्स के बीच क्या हुआ? सामने आई हैरान कर देने वाली बातचीत
बेटी की कमाई का ताना
#RadhikaYadav didn’t die — she was failed. She was failed by a society that mocks women for their freedom, a father who couldn’t stand her independence, and a system that values honour over her life. When will we stop killing our daughters for being more than obedient shadows?… pic.twitter.com/xT9nzDART2
— Gurmeet Brar (@Likhtam) July 11, 2025
पुलिस से बात करते हुए आरोपी दीपक यादव ने बताया कि मेरी बेटी राधिका टेनिस खिलाड़ी थी और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर ट्रॉफी भी जीत चुकी थी। पिछले कुछ दिनों से मेरी बेटी कंधे की चोट के कारण खेल नहीं पा रही थी. उसने अपनी अकादमी खोल ली थी। जब भी मैं वज़ीराबाद दूध लेने जाता, तो लोग कहते कि तुम लड़की की कमाई खा जाते हो, जिससे मुझे बहुत परेशानी होती थी. वे लड़की के चरित्र पर भी सवाल उठाते थे. मैंने उस लड़की से अकादमी बंद करने को कहा। लेकिन मेरी बेटी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। यह तनाव मेरे मन में बना रहा, जिससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुँची।
मैं इस बात से बहुत परेशान और तनावग्रस्त था. इसी तनाव के चलते मैंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और अपनी बेटी राधिका यादव (Radhika Yadav) की पीठ पर तीन गोलियां मार दीं, जब वह रसोई में खाना बना रही थी। घटना के समय हम तीन ही लोग मौजूद थे – मैं, मेरी पत्नी मंजू यादव और मेरी बेटी, मृतक राधिका।
राधिका यादव के सभी आर्टिकल यहां पढ़ें
अब क्या कर रही पुलिस?
पुलिस अब इस मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। इस मामले में राधिका (Radhika Yadav) के दोस्तों और करीबी कोच से पूछताछ की जाएगी। पुलिस उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स भी रिकवर करेगी। साथ ही, मोबाइल की फोरेंसिक जाँच के ज़रिए चैट और कॉल रिकॉर्ड की भी जाँच की जाएगी। संभव है कि इससे असली वजह का पता चल जाए।पुलिस ने बताया था कि घटना करीब दो बजे हुई जब राधिका यादव (Radhika Yadav) पहली मंजिल पर रसोई में खाना बना रही थी।
कुलदीप यादव ने बताया कि घटना के समय घर की पहली मंजिल पर सिर्फ़ दीपक, उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय दीपक का बेटा धीरज वहाँ मौजूद नहीं था और यह बात एफआईआर में भी दर्ज है।